स्टाइलिश सपना की डेब्यू फिल्म 'सिंधुस्तान' हुई डिजिटली रिलीज, 21 इंटरनैशनल व इंडियन फिल्म फेस्टिवल में लहरा चुकी परचम
मुंबई (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी स्टाइलिश सपना मोती भवनानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'सिंधुस्तान' ने 21 अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म समारोहों में अपना परचम लहराया है। ये फिल्म अब 12 मई को अंग्रेजी सबटाइटल के साथ दुनिया भर में डिजिटली रिलीज की गई है। ये एक फीचर डाॅक्यूमेंट्री मूवी है जिसे भवनानी ने अकबर पेन्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। बता दें कि इसका ऑनलाइन प्रीमियर नाॅर्थ अमेरिका में अमेजन प्राइम पर होगा। फिल्म का नाम सिंधी कम्युनिटी के नाम पर रखा गया है। इसमें सिंधी कम्युनिटी के भारत में लौटने के बारे में दिखाया गया है।
View this post on Instagramबता दें कि इस कम्युनिटी के माइग्रेशन की कहानी समझाने के लिए भवनानी ने ढेरों टैटू की सहायता ली गई है। ये सभी टैटू भवनानी के शरीर पर बने देखे जा सकते हैं। डाॅक्यूमेंट्री में भवनानी ने इसकी जड़ों और हिट्री तक को दिखाया है। ये कहानी है भारत- पाकिस्तान के विभाजन के वक्त सिंध से भारत को लौटे प्रवासियों की। मालूम हो भारत में एक नदी का नाम भी सिंध है जिसकी वजह से सिंधू सभ्यता का वजूद है। इस फिल्म का आइडिया भवनानी को अपनी नानी से बात करते वक्त आया था। भवनानी अमेरिका में 14 साल रह कर भारत लौटीं और बतौर स्टाइलिश काम किया।
View this post on Instagram. Day 26 Lockdown ! Have become the furniture ! #sitonme . . . . . #covid19 #inked #inkedgirls #mumbai #sapnabhavnani #artistsoninstagramA post shared by 𝕭𝖚𝖒𝖇𝖆𝖎 𝕶𝖎 𝕽𝖆𝖓𝖎 (@sapnamotibhavnani) on Apr 6, 2020 at 7:28am PDTरिलजी डे पर ही मूवी को मिला था बेस्ट फीचर फिल्म अवाॅर्डभवनानी ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं सिंधूस्तान की वर्ल्डवाइड डिजिटल रिलीज और डीवीडी रिलीज को लेकर। ये 12 मई को रिलीज हुई है। इसी दिन हमें इस फिल्म के लिए हमें न्यूयाॅर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर पर बेस्ट फीचर डाॅक्यूमेंट्री का अवाॅर्ड मिला था। कितने सिंधुओंं ने रिफ्यूजी जैसा जीवन बिताया फिर खुद को हालातों में ढाला।' बता दें ये फिल्म जिस कम्युनिटी पर बनी है, भवनानी भी उसी से बिलाॅन्ग करती हैं।
View this post on InstagramLeg Day! 🧜🏻♀️ #aaokabhihavelipe #covid19 #isolationday17 #inked #inkedgirls #tattoo #leggings #legday #sindhustanthedocumentaryA post shared by 𝕭𝖚𝖒𝖇𝖆𝖎 𝕶𝖎 𝕽𝖆𝖓𝖎 (@sapnamotibhavnani) on Apr 1, 2020 at 7:16am PDT