लोकसभा चुनाव के पहले नामांकन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस दाैरान शाहजहांपुर जिले में संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार वैद्यराज किशन काफी चर्चा में हैं। वह दूल्हा बनकर नामांकन कराने पहुंचे थे...
कानपुर। लोकसभा चुनाव से पहले दिनों नामांकन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ऐसे में चुनाव से पहले कुछ उम्मीदवार जनता के बीच छाए रहने के लिए अलग-अलग तरीके से खुद को पेश कर रहे हैं। संयुक्त विकास पार्टी वैद्यराज दूल्हा बन पहुंचेहाल ही में शाहजहांपुर जिले में संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार वैद्यराज किशन ने भी बेहद अनोखे अंदाज में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक वह दूल्हा बनकर पहुंचे। कार या जीप नहीं बल्कि बग्घी का इस्तेमाल किया वैद्यराज किशन ने एक दूल्हे की तरह ही पूरी पोशाक पहनी हुई थी। सिर पर पगड़ी भी पहन रखी थी। इतना ही नहीं उन्होंने नामांकन स्थल तक पहुंचने के लिए कार या जीप नहीं बल्कि बग्घी का इस्तेमाल किया था।
बारात की तरह ही बैंड बाजे आदि भी बज रहे थे इस दाैरान बारात की तरह ही बैंड बाजे आदि भी बज रहे थे। वैद्यराज के दोस्तों के अलावा संयुक्त विकास पार्टी के समर्थक खुशी से झूम रहे थे। खास बात तो उनके समर्थक माला आदि पहना उनका वेलकम कर रहे थे।
आ देखें जरा किसमे कितना है दम, टी-20 मैच की तरह इन सीटों पर होगी भिड़ंतलोकसभा चुनाव 2019 : सलाखों के पीछे से वोट कर सकेंगे बंदीवैद्यराज किशन ने कहा दुल्हन 28 मई के बाद आएगीनामांकन कराने के लिए जाते वक्त वैद्यराज किशन ने कहा कि राजनीति का दामाद बन के जा रहा हूं। दुल्हन तो 28 मई के बाद आएगी। उनके इस अंदाज को देखने के लिए लोंगों की भीड़ उमड़ी थी और लोग हैरान हो रहे थे।
Posted By: Shweta Mishra