इस वर्ष वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के वार्षिक महोत्सव में उमड़ेगी डिजिटल भक्तों की भीड़
वाराणसी (आईएएनएस)। वाराणसी में हर साल प्रख्यात संकट मोचन संगीत समारोह मनाया जाने वाला इस साल भी आयोजित होगा। कोरोना व लाॅकडाउन के चलते इसे रोका या आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस शास्त्रिय संगीत व नृत्य समारोह को 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक डिजिटली प्रसारित किया जाएगा। महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने कहा, 'क्योंकि इस संगीत समारोह को लाॅकडाउन और कोरोना के चलते लोगों की उपस्थिति में आयोजित नहीं किया जा सकेगा इसलिए हमने इसे वर्चुअल वर्ल्ड यानि कि डिजिटली प्रसारित करने का फैसला लिया है।'
हनुमान जयंती पर हर साल होता है आयोजितये संगीत समारोह का पर्व लोग डिजिटल प्लेफार्म पर देख सकेंगे। इसे दिन में एक या हो सकता है दो बार दिखाया जाए। बुधवार को इस मंदिर में लोगों ने विशेष पूजा कि जिसमें लोगों के अच्छे स्वास्थ्य से जुड़ी कामना मांगी गई। ये समारोह हर साल वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में मनाया जाता है। इसमें देश भर से शास्त्रिय संगीत व नृतक आते हैं। यहां समारोह के दौरान कोई टिकट नहीं लगती, एंट्री फ्री होती है। ये हर साल हनुमान जयंती के बाद आयोजित होता है।