IPL 2019 : जानें किस आईपीएल में कौन से बल्लेबाज ने ठोंका पहला शतक, कोहली का नाम नहीं
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन को शुरु हुए एक हफ्ता हो गया। इसी के साथ सीजन का पहला शतकवीर भी मिल गया। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने नाबाद 102 रन की पारी खेली। ये संजू का दूसरा आईपीएल शतक है। हालांकि उनकी ये सेंचुरी काम नहीं आई और टीम को हार मिल गई। आईपीएल 11 : आईपीएल 2018 का पहला शतक क्रिस गेल के बल्ले से निकला था। पंजाब की तरफ से खेलते हुए गेल ने पिछले सीजन में 63 गेंदों में 104 रन की पारी खेली थी।आईपीएल 10 :आईपीएल 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 22 वर्षीय संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 102 रन की पारी खेली। यह उनका आईपीएल इतिहास में पहला शतक था। खैर अब उनके नाम दो शतक हो गए हैं।आईपीएल 9 :
साल 2016 में आईपीएल के 9वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के ही क्िवंटन डी कॉक ने 51 गेंदों में 108 रन ठोंके। 9वें सीजन में कुल 7 शतक लगे।आईपीएल 8 :
साल 2015 में आईपीएल के 8वें सीजन में पहला शतक जड़ने वाले ब्रेंडन मैकुलम थे। मैकुलम ने चेन्नई की टीम से खेलते हुए हैदरबाद के खिलाफ 56 गेंदों में 100 रन बनाए थे। इस सीजन में कुल 4 शतक लगे थे।आईपीएल 7 :आईपीएल का 7वां सीजन 2014 में खेला गया। इस सीजन में मुंबई के लेंडल सिमंस ने सबसे पहला शतक जड़ा। सिमंस ने 61 गेंदों में 100 रन बनाए। सातवें सीजन में कुल 3 शतक लगे।आईपीएल 6 :आईपीएल 6 में पहला शतक राजस्थान के खिलाड़ी शेन वाटसन के बल्ले से निकला। वाटसन ने चेन्नई के खिलाफ 58 गेंदों में 101 रन ठोंके। इस सीजन में कुल 4 शतक लगे।आईपीएल 5 :साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में राजस्थान के ही अजिंक्य रहाणे ने पहली सेंचुरी लगाई। रहाणे ने 60 गेंदों में 103 रन बनाए थे। इस सीजन में कुल 6 शतक लगे।आईपीएल 4 :आईपीएल 4 में किंग्स इलेवन पंजाब के पॉल वल्थॉटी सबसे पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। वल्थॉटी ने चेन्नई के खिलाफ 63 गेंदों में 120 रन बनाए। इस सीजन में कुल 6 शतक लगे।आईपीएल 3 :
आईपीएल के तीसरे सीजन में पहला शतक युसुफ पठान के बल्ले से निकला। पठान ने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाए थे। इस सीजन में कुल 4 शतक लगे।
आईपीएल 2 :शतकों के मामले में सबसे खराब आईपीएल 2 रहा। इस सीजन में सिर्फ दो शतक लगे। पहला शतक दिल्ली के एबी डिविलियर्स के बल्ले से निकला। डिविलियर्स ने चेन्नई के खिलाफ 54 गेंदों में 105 रन की पारी खेली थी।आईपीएल 1 :साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी। इस सीजन में कुल 6 शतक लगे थे। पहला शतक केकेआर के ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले से निकला। मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रन बनाए।पांड्या ने स्टेडियम के पार पहुंचाई गेंद, ये हैं IPL इतिहास के पांच सबसे लंबे छक्केमलिंगा की नो-बाॅल सहित अंपायरों ने IPL इतिहास में की हैं ये 5 बड़ी गलती