बाॅलीवुड में इन दिनों एक नया ट्रेंड चला है। अब डायरेक्टर्स लीक से हटकर नए सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे ही एक अनोखे काॅन्सेप्ट वाली शाॅर्ट फिल्म पर्दे पर आने को तैयार है।

मुंबई (मिड-डे)। यह आजकल मूवी देखने जाने वाले लोगों के डाइवर्स टेस्ट का ही नतीजा है कि फिल्ममेकर्स ऐसे सब्जेक्ट्स पर काम करने में जरा भी झिझक नहीं महसूस कर रहे जिन्हें अनकन्वेंशनल माना जाता है। प्री-मैच्योर गंजेपन, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और मेंटल हेल्थ इश्यूज पर मूवीज बनाने के बाद अब एक बहुत अनोखी शॉर्ट फिल्म पर्दे पर आने वाली है, जिसका नाम है कॉल हिम एडी। यह मूवी एक प्रोफेशनल 'कडलर' की जिंदगी के बारे में होगी और यह रोल संजय सूरी निभाएंगे। इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे संजीव विग, जिन्होंने नसीरुद्दीन शाह स्टारर अवॉर्ड-विनिंग शॉर्ट फिल्म रोगन जोश बनाई थी। ऐज, लैला और राजी जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके संजय मानते हैं कि यह कॉन्सेप्ट इंडिया में पॉपुलर नहीं है लेकिन किसी को गले लगाना इतना ही आसान होना चाहिए जितना अपने लिए कॉफी खरीदना होता है। वह पूछते हैं, 'यहां पर हग्स के लिए स्टारबक्स क्यों नहीं हो सकते?'

View this post on InstagramIt was love at first read ! Excited to be part of #CallHimEddy directed by @sanjeevvig playing a professional cuddler along with actor @eishachopra Produced by wonderful @p00ja2601 of @saverafilms Coming soon ! #ShortFilm

A post shared by Sanjay Suri (@sanjaysuri) on Nov 7, 2019 at 3:28am PST


ये है अच्छा फील कराने वाली सर्विस
संजय ने इस कॉन्सेप्ट के बारे में बताया, 'कडलर्स वे लोग होते हैं जिन्हें अपने क्लाइंट्स को प्यार से गले लगाने के पैसे मिलते हैं। हम सभी किसी न किसी के साथ सटकर सोते ही हैं, फिर चाहे वह हमारी वाइफ हो, बच्चा हो, पेरेंट्स हों या फिर तकिया ही क्यों न हो। इसे रियल प्रोफेशन मानने में प्रॉब्लम क्या है? हम खुद को अच्छा फील कराने के लिए खाने, शॉपिंग, स्पा या पतले होने जैसी सर्विसेस पर भी तो काफी पैसा लगाते हैं।'
hitlist@mid-day.com

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari