रामू की फिल्म सेट पर जाने के बाद संजय दत्त उनके खिलाफ कोर्ट में जा सकते हैं। यह बात भी कम दिलचस्प नहीं है कि सेंसर में रामू की फिल्म का मामला अटक सकता है


मुंबई (ब्यूरो)। राजकुमार हिरानी ने अपने दोस्त संजय दत्त को शरीफ और मासूम बाबा साबित करने के लिए 'संजू' बनाई, तो एक जमाने में संजय दत्त के दोस्त रहे और अब दुश्मनी का रिश्ता निभा रहे रामगोपाल वर्मा ने संजू की कहानी पर फिल्म बनाने की बात कहकर ऐसा हड़कंप मचाया कि संजय दत्त टेंशन में आ गए। 

रामगोपाल वर्मा बनाएंगे संजय दत्त पर बायोपिक  


रामगोपाल वर्मा की फिल्म इस बात पर फोकस करेगी कि संजय दत्त के अंडरव‌र्ल्ड के साथ करीबी रिश्ते रहे। बम कांड में जमानत पर बाहर आने के बाद भी वे अंडरव‌र्ल्ड के साथ संपर्क में रहे। जाहिर है कि रामू की फिल्म में एंटी संजय माहौल रहेगा, जिसमें उनकी मासूमियत के परखच्चे उड़ेंगे। संजय दत्त भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। 

संजय दत्त जाएंगे कोर्ट

सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त अभी रिएक्ट नहीं करेंगे, लेकिन रामू की फिल्म सेट पर जाने के बाद वे उनके खिलाफ कोर्ट में जा सकते हैं। यह बात भी कम दिलचस्प नहीं है कि सेंसर में रामू की फिल्म का मामला अटक सकता है। कानून कहता है कि यदि आप किसी जीवित इंसान के बारे में फिल्म बना रहे हैं, तो सेंसर बोर्ड में उससे एनओसी लेना होगा। कुल मिलाकर, रामू की फिल्म शुरू हुई, तो संजय दत्त के साथ उनका टकराव भी आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: इस एक्टर के बेटे को लॉन्च करेंगे करण जौहर! Posted By: Swati Pandey