बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त कैंसर से जूझ रहे हैं। संजू मुंबई के कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में एडमिट हो गए और अपना प्रारंभिक इलाज यहीं करवाएंगे। इस बात की जानकारी संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने दी।


मुंबई (एएनआई)। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने मंगलवार को लोगों से अभिनेता की बीमारी के स्टेज के बारे में तरह-तरह की बातें न करने की अपील की। मान्यता ने बताया कि संजय इस वक्त कोकिलाबेन अस्पताल में बेहतरीन डॉक्टरों की देखरेख में है। मंगलवार शाम को, 61 वर्षीय अभिनेता, जिन्हें पिछले हफ्ते फेफड़े के कैंसर का पता चला था। वह अस्पताल में एडमिट हो गए। संजू ने घर से बाहर निकलते हुए कहा, 'मेरे लिए प्रार्थना करो।' एक बयान में, मान्यता ने कहा कि वह अस्पताल में नहीं जा सकती क्योंकि वह फिलहाल होम क्वारंटीन है और यह बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।

संजय के कैंसर के स्टेज को लेकर फैंस कर रहे चर्चा
मान्यता ने अपने बयान में कहा, 'संजू की हेल्थ के बारे में पूछने वालों को बता दूं कि, संजय मुंबई में अपने प्रारंभिक उपचार को पूरा करेगा। हम आगे की यात्रा की योजना कोरोना वायरस की स्थिति के हिसाब से बनाएंगे। संजू कोकिलाबेन अस्पताल में हमारे सम्मानित डॉक्टरों के सर्वोत्तम हाथों में है।' उन्होंने कहा, "मैं अपने हाथ जोड़कर सभी से अनुरोध करती हूं कि लोग संजय की बीमारी के स्टेज के बारे में चर्चा करना बंद कर दे और डॉक्टरों को अपना काम करने दें। मैं आप सभी को संजय की हेल्थ के बारे में नियमित रूप से अपडेट करती रहूंगी।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari