इरफान को कैंसर से लड़ने के लिए संजय दत्त ने दिया था सहारा, आज खुद जूझ रहे इस बीमारी से
नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड स्टार इरफान खान के निधन के महीनों बाद, उनके बेटे बाबिल खान ने गुरुवार को कहा कि अभिनेता संजय दत्त उन पहले कुछ लोगों में से एक थे, जिन्होंने इरफान के निधन के बाद उनके परिवार की मदद की। गुरुवार सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, बाबिल ने संजय और इरफान की दोस्ती के बारे में बताया। बाबिल ने कहा कि, साल 2018 में इरफान खान को जब कैंसर का पता चला था तो उनकी मदद करने के लिए सबसे पहले संजय दत्त आगे आए थे।
इरफान की मदद की थी संजय ने
बाबिल ने संजय और इरफान के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आज मैं आपको एक राज बताता हूं, जब मेरे बाबा को कैंसर का पता चला तो संजू भाई पहले लोगों में से थे जिन्होंने हर संभव मदद के लिए हाथ बढ़ाया। यही नहीं पिता के गुजर जाने के बाद संजय दत्त हमारे परिवार के साथ पिलर की तरह मजबूती से खड़े रहे।' बता दें इरफान के बेटे का यह पोस्ट इसलिए आया कि संजय आज कैंसर से जूझ रहे हैं। जिस एक्टर ने कभी अपने साथी कलाकार को कैंसर से लड़ने की हिम्मत दी थी, आज वह खुद इसका सामना कर रहा है।
दिवंगत एक्टर के बेटे ने किया खुलासा
बाबिल ने आगे लिखा, "मैं विनम्रतापूर्वक पत्रकारों से अनुरोध करता हूं कि वे अटकलों पर गौर न करें। मुझे पता है कि यह आपका काम है लेकिन मुझे यह भी पता है कि मानवता की भावना हमारी आत्मा में बनी रहती है, इसलिए संजू भाई और उनके परिवार की प्राइवेसी को बनाए रखे।' इरफान के बेटे ने आगे बताया, 'कृपया, मैं आपसे विनती करता हूं, उन्हें मीडिया की चिंता के बिना इससे लड़ने दें। आपको याद रखना चाहिए कि हम यहाँ संजू बाबा से बात कर रहे हैं, वह एक बाघ है, एक लड़ाकू है, अतीत आपको परिभाषित नहीं करता है लेकिन यह सुनिश्चित करता है कि आप इसे विकसित करें और मुझे पता है कि संजू बाबा फिर से हिट होंगे।'
कैंसर का इलाज करवा रहे संजय
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने मंगलवार को लोगों से अभिनेता की बीमारी के स्टेज के बारे में तरह-तरह की बातें न करने की अपील की। मान्यता ने अपने बयान में कहा, 'संजू की हेल्थ के बारे में पूछने वालों को बता दूं कि, संजय मुंबई में अपने प्रारंभिक उपचार को पूरा करेगा। हम आगे की यात्रा की योजना कोरोना वायरस की स्थिति के हिसाब से बनाएंगे। संजू कोकिलाबेन अस्पताल में हमारे सम्मानित डॉक्टरों के सर्वोत्तम हाथों में है।' उन्होंने कहा, "मैं अपने हाथ जोड़कर सभी से अनुरोध करती हूं कि लोग संजय की बीमारी के स्टेज के बारे में चर्चा करना बंद कर दे और डॉक्टरों को अपना काम करने दें। मैं आप सभी को संजय की हेल्थ के बारे में नियमित रूप से अपडेट करती रहूंगी।"