फिल्म 'लव स्टोरी' में चॉकलेटी बॉइ की इमेज बना कर फेमस हुए कुमार गौरव का आज 58वां जन्मदिन है। 11 जुलाई 1960 को जन्में गौरव रिश्ते में संजय दत्त के जीजा हैं। गौरव के बर्थडे पर यहां जानें इनके अलावा कौन से वेटरन एक्टर्स अब कैसे दिखते हैं।


'लव स्टोरी' वाले गौरव नहीं आएंगे पहचान मेंकानपुर। फिल्म 'लव स्टोरी' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले कुमार गौरव ने अपने करियर में कई फिल्में कीं जिनमें 'नाम', 'तेरी कसम', 'फूल', 'कांटे', 'रोमांस' और 'हम हैं लाजवाब' शामिल है। फिर अचानक ही वो फिल्मों से गायब हो कर गुमनामी के अंधेरे में खो गए। बाद में गौरव ने संजय दत्त की बहन और वेटरन एक्टर्स सुनील दत्त और नरगिस दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी कर ली। काफी समय से कुमार गौरव लाइम लाइट से दूर हैं और दोबारा फिल्मों में आने के लिए ट्राई भी नहीं किया। 'लव स्टोरी' वाले कुमार गौरव अब दिखते हैं ऐसे...फरदीन खान भी दिख रहे ऐसे


फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने बॉलीवुड में फिल्म 'प्रेम अगन' से 1998 में डेब्यू किया था। इसके बाद फरदीन ने कई फिल्मों में काम किया जैसे 'खुशी', 'फिदा', 'नो एंट्री', 'कुछ तुम कहो कुछ हम कहें' और 'प्यार तूने क्या किया'। इसके बाद फरदीन आखिरी बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में 2010 में नजर आए थे। तब से वो किसी भी अवॉर्ड नाइट या फंक्शन में नहीं दिखते और अब उनका लुक पूरी तरह बदल गया है शायद फैंस उन्हें देख कर पहचान ही न पाएं।

चंद्रचूड़ सिंह भी दिखने लगे अलगचंद्रचूड़ सिंह ने 1996 में दो धमाकेदार बॉक्स ऑफिस रिलीज देकर बॉलीवुड में अपना करियर सेट कर लिया था। ये दो फिल्में थीं 'माचिस' और 'तेरे मेरे सपने'। फिल्म 'माचिस' में चंद्रचूड़ एक मिलिटेंट के रोल में दिखे और वहीं फिल्म 'तेरे मेरे सपने' में वो एक एनआरआई किशोर की भूमिका में नजर आए जिसे एक देसी गर्ल से प्यार हो जाता है। इसके बाद चंद्रचूड़ ने 'जोश', 'क्या केहना', 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपैया' में काम किया और फिर अचानक फिल्मों से नाता तोड़ लिया। फिलहाल अब चंद्रचूड़ ऐसे दिखते हैं। हरमन बावेजा का भी हुआ ये हाल

हरमन बावेजा वही एक्टर हैं जिन्हें कभी देख कर लोग कहते थे कि वो ऋतिक की तरह दिखते हैं। हरमन बावेजा ने बॉलीवुड में प्रियंका चोपडा़ के साथ पिता हैरी बावेजा की फिल्म 'लव 2050' से डेब्यू किया था। हरमन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इसके बाद हरमन 2009 में फिल्म 'विक्ट्री' और 'वाट्स योर राशी' में अभिनय किया। हरमन की ये दो फिल्में भी फ्लॉप साबित हुईं। अब हरमन ऐसे दिखते हैं कि उन्हें देख कर कोई नहीं कह सकता कि वो कभी ऋतिक की तरह भी नजर आए थे। एक्टर सुमित सहगल याद हैं आपकोसुमित सहगल जो कभी इंडस्ट्री के डैसिंग एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हुआ करते थे, आज उन्हें देख कर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे। 'मेरी ललकार', 'सरफिरा', 'पति पत्नी और तवायफ' और 'साजन की बाहों में' जैसी फिल्में करने वाले ये एक्टर अब जल्दी नजर नहीं आते। सुमित ने गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के फिल्में की हैं पर अब ये फिल्मों से दूर ही रहना पसंद करते हैं। 'संजू' की अब तक की कमाई ने आने वाली फिल्मों के लिए खडी की ये 6 मुसीबतें, 300 करोड़ से सिर्फ इतना दूर'संजू' की 6 दिन की कमाई देख फटी रह जाएंगी आंखें, 200 करोड़ पार करने के सिर्फ एक दिन दूर

Posted By: Vandana Sharma