Sanjay Dutt Birthday: खुद से 19 साल छोटी मुस्लिम लड़की पर आया दिल, इस तरह मार्केट से खाली करवाई उनकी सारी बी-ग्रेड फिल्में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त को कौन नही जानता। वहीं बात करें उनकी लव स्टोरी की तो वो किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। संजय और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की शादी को 15 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन 15 साल पहले इस प्यार से शादी तक का सफर काफी कमाल रहा था। संजय दत्त और मान्यता दत्त की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दरअसल मान्यता एक मुस्लिम फैमिली से बिलॉन्ग करती थी। उनका असली नाम दिलनवाज शेख है, जिसे उन्होनें शादी के बाद बदलकर मान्यता दत्त कर लिया। दिलनवाज शेख एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं पर रोल न मिलने से उन्होनें बी ग्रेड फिल्मों का रुख कर लिया। संजय दत्त को ये बिलकुल भी पसंद नहीं था कि दिलनवाज बी ग्रेड फिल्म में काम करें। मान्यता शादी से पहले फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में भी काम कर चुकी हैं, उनका ये करना संजय को बिल्कुल पसंद नही आया।
View this post on Instagram A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata)50 साल की उम्र में संजय ने की तीसरी शादी
उस समय संजय दत्त मान्यता के प्यार में इतने दीवाने थे कि उन्होंने मार्केट से मान्यता की सारी बी ग्रेड सीडी, डीवीडी हटवा दी थीं। वो नहीं चाहते थे कि कोई मान्यता की ये फिल्में देखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने इसके अलावा 20 लाख रुपये में उस फिल्म के सारे राइट्स भी खरीद लिए थे। इसके बाद मान्यता ने फिल्में छोड़कर संजय से शादी कर ली। कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली 2008 में, 50 साल के संजय ने खुद से 19 साल छोटी मान्यता से शादी कर ली। कपल अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने बच्चों के साथ भी फोटोज शेयर करते रहते हैं।
वेलकम 3 में नजर आएंगे संजय
वेलकम और वेलकम बैक की कमाल सक्सेस के बाद अब मेकर्स इसकी तीसरी सीरीज वेलकम 3 बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में उदय-मजनू की जोड़ी को मुन्ना-सर्किट रिप्लेस करेंगे। जी हां, कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आएंगे। वहीं अक्षय कुमार इस बार भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट तो फाइनल हो चुकी है पर इसकी शूटिंग अगले साल से स्टार्ट होगी।