फर्स्ट राउंड में हारे सानिया और भूपति
इंडिया के महेश भूपति और सानिया मिर्जा अमेरिका में चल रहे इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपेन के डबल्स के फर्स्ट राउंड में हार कर बाहर हो गए. सैटरडे देर रात हुए मेन डबल्स के मुकाबले में महेश भूपति और कनाडा के डेनियल नेस्टर की थर्ड रैंक्ड जोड़ी को स्पेन के फेलिकियानो लोपेज और कनाडा के मिलोस राओनिक की जोड़ी ने 6-4, 7-6 से हरा दिया. इससे इंडिया के रोहन बोपन्ना और उनके अमेरिकी पार्टनर राजीव राम की जोड़ी को भी फर्स्ट राउंड में हार मिली.
वुमेन डबल्स में सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की 8वीं रैंक जोड़ी को शुरुआती मुकाबले में अमेरिकन लीजा रेमंड और ऑस्ट्रेलियन समांथा स्टोसुर की जोड़ी के हाथों 7-6, 3-6, 6-10 से पराजय झेलनी पड़ी. इस तरह वुमेन डबल्स में इंडिया की उम्मीदें टूट गईं. अब इंडिया की उम्मीद लिएंडर पेस पर टिकीं हैं. फर्स्ट राउंड में उनका मुकाबला स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका और फ्रांस के बेनॉट पायरे की जोड़ी से होगा. नडाल-फेडरर ने जीते मुकाबलेमेन सिंगल्स में रोजर फेडरर और राफेल नडाल आसान जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के थर्ड राउंड में पहुंच गए. वहीं वर्ल्ड नंबर 4 डेविड फेरर को सेकेंड राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा.
चोट से उबरने के बाद पहली बार हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में खेल रहे राफेल नडाल ने सेकेंड राउंड में अमेरिका के रेयान हैरिसन को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से मात दी. फेडरर ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-2, 6-3 से पराजित किया.