Sania Mirza to face Shahar Peer
मंडे को हुए मैच में दो बार चैंपियन रह चुकी वीनस ने सीधे सेटों में वेसना डोलोन्ट्स को मात दी. जबकि तीसरी वरियता प्राप्त मरिया शरापोवा को दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ी. शरापोवा का मुकाबला ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी हेथर वॉटसन से था. शरापोवा पहला सेट 3-6 से हार गई. दूसरे सेट में हेथर 1-5 से पीछे थीं लेकिन उन्होंने 5-5 से बराबरी कर ली. लेकिन शरापोवा ने इसके बाद मैच अपने हाथ में ले लिया और 3-6, 7-5, 6-3 से जीत गईं.
पिछली बार की उपविजेता और नंबर दो खिलाड़ी वेरा ज़्योनरेवा ने भी अपना मैच 6-3, 6-0 से जीत लिया. पुरुष मुकाबलों में पाँच बार के विजेता रॉजर फ़ेडरर ने अपने पहले दौर के मैच में 6-4, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की. फ़्रांस के सातवीं वरियता प्राप्त गाएल मॉन्फि़स ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमितरोव को 7-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया. नंबर 13 खिलाड़ी रिचर्ड गास्के ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-0 से अपना मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है. अमरीका के नंबर एक खिलाड़ी मार्डी फ़िश भी अगले दौर में पहुँच गए हैं. उन्होंने जर्मन प्रतिदंद्वी टोबायस कामके को 6-2, 6-2, 6-1 से हराया.