महिला युगल टेनिस में विश्‍व की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अगले साल रियो ओलंपिक के लिए अपनी जोड़ीदार का फैसला खेलों के महाकुंभ्‍ा से ठीक पहले करेंगी। वर्ष 2015 में कुल 10 युगल खिताब जीतने वाली सानिया राष्‍ट्रीय बैडमिंटन कोच गोपीचन्‍द्र और ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग के साथ्‍ा बुधवार को यहां रियल स्‍टेट कपंनी सुपरटेक के ग्रेटर नोयडा में बनने वाले प्रोजेक्‍ट स्‍पोटर्स विलेज के अनावरण के अवसर पर मौजूद थी।


ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन है सानिया का लक्ष्यसानिया ने कहा कि अभी मैं सिंगापुर से आईपीटीएल खेल कर आई हूं। पिछले एक महीने से घर भी नहीं गई हूं। मेरा पहला लक्ष्य वर्ष का पहला ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन है जिसके लिए मैं पांच दिन बाद मेलबर्न जा रही हूं। इस वर्ष का समापन नंबर एक जोड़ी के रूप में करने वाली सानियां ने कहा कि ओलंपिक अभी 7 महीने दूर है। ओलंपिक से पहले मेरे पास 3 ग्रैंडस्लेम है। मुझे उन सभी पर ध्यान देना है। ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी ही उतरेगी पर अभी यह बताने का सही समय नहीं है। बैडमिंटन और निशानेबाजी में  में भारत कर रहा है अच्छा प्रदर्शन
राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचन्द्र ने कहा कि पिछले कुछ वर्षे से भारत ने बैडमिंटन में लगातार अच्छा प्रदर्शन् किया है। भारत इस खेल में एक नई ताकत के रूप में उभर कर सामने आया है। अप्रैल में क्वालीपिफेशन है औश्र मुझे उम्मीद है कि भारत की तरफ से एक मजूबत दल ओलंपिक में उतरेगा और शानदार प्रदशर्न करेगा। वहीं निशानेबाज गगन नारंग ने कहा कि पिछले 3 ओलंपिकों में हम निशनेबाजी में लगातार पदक जीतते हुए आए हैं। हमारे पास युवा जोश और अनुभवी खिलाडि़यो की टीम है। मुझे यकीन है कि  यह टीम लंदन ओलंपिक के मुकाबले रियो में बेहत्तर प्रदर्शन करेगी। ग्रेटर नोयडा में बनेगा स्पोर्टस विलेज सुपरटेक लिमटेड के अध्यक्ष आर के अरोड़ा ने कहा कि हम ग्रेटर नोयडा वेस्ट में स्पोर्टस विलेज बनाने जा रहे है। जहां हम टेनिस, क्रिकेट, गोल्फ, बैडमिंटन निशनेबाजी की 5 अकादमिया खोलेंगे जिसमें खिलाडि़यों को विश्व स्तरीय सुवधाएं दी जाएंगी। टेनिस अकादमी सानिया मिर्जा, क्रिकेट शखिर धवन, गोल्फ आकदमी ज्योती रंधावा, बैडमिंटन अकादमी पुलेला गोपचन्द्र औश्र गन्स आफ ग्लोरी अकादमी गगन नारंग के मार्गदशर्न पर चलेंगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra