ताजा डबल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में सानिया मिर्जा टॉप पर कायम
डब्ल्यूटीए की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 7940 अंकों के साथ नंबर वन के स्थान पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं। हालाकि इस महीने की शुरूआत में अपनी स्थायी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के बिना कैसी डेलेक्वा के साथ खेलते हुए वे अपना मुकाबला हार गयी थीं। उन्हें पहले दौर में ही चीन की झी झेंग और युंग यान चान की जोड़ी ने 4-6, 2-6 से पराजित कर दिया था। वूमन्स टेनिस एसोसिएशन ने अपनी लिस्ट में सानिया डबल्स रैंकिंग में टॉप पर रखा है। जबकि दूसरे नंबर पर उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिंना हिंगिस हैं, जिनके 7170 अंक हैं। इस तरह से अब 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2015 डब्ल्यूटीए फ़ाइनल्स में सानिया-हिगिंस की जोड़ी दूसरे स्थान पर होगी, जबकि फ़्रेंच ओपन में महिलाओं का डबल्स ख़िताब जीतने वाली माटेक सैंड्स और लूसी सफ़ारोवा नंबर वन होंगी।
वहीं महिलाओं की सिंगल्स रैंकिंग में अमेरिका की सेरेना विलियम्स एक बार फिर 11291 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक पर क़ब्ज़ा जमाए हुए हैं। जबकि फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर-फ़ाइनल से बाहर होने वाली मारिया शारापोवा दूसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गईं हैं। उनके स्थान पर चेक खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा चौथे से दूसरे पायदान पर आ गईं हैं। रोमानिया की सिमोना हेल्प 6130 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन पर हैं।पुरुषों की रैंकिंग में नंबर एक पर नोवाक जोकोविच 13,845 अंक के साथ बरक़रार हैं। रॉजर फ़ेडरर दूसरे और एंडी मर्रे नंबर तीन पर मौजूद हैं। फ़्रेंच ओपन विजेता वावरिंका चौथे स्थान पर हैं और स्टुटगार्ट ओपन जीतने वाले राफेल नडाल दोबारा टॉप दस खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल हुए हैं। पुरूष डबल्स में भारत के रोहन बोप्पना भी स्टुटगार्ट ओपन डबल्स का ख़िताब जीतने के बाद 18वें स्थान पर कायम हैं। लिएंडर पेस भी अपना 24वां स्थान बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।
Hindi News from Sports News Desk