US ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-हिंगिस की जोड़ी
इटली की जोड़ीदार से होगा मुकाबला
भारत की टेनिस क्वीन सानिया मिर्जा ने स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के महिला डबल्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विम्बल्डन चैंपियन सानिया-हिंगिस ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की युंग-जान चेन और हाओ चिंग चेन को 7-6 (5), 6-1 के अंतर से हराया। यह मुकाबला 85 मिनट चला। इंडो-स्विस जोड़ी ने चारों ब्रेक पाइंट भुनाए और इस जीत के दौरान नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ उन्होंने दो बार सर्विग गंवाई। अब उनका मुकाबला 11वीं वरीयता प्राप्त इटली की सारा ईरानी और फ्लाविया पैनेटा से होगा।
भिड़ेंगे पेस और बोपन्ना
यूएस ओपन टेनिस में भारतीय टेनिस प्रेमियों को अब एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा,क्योंकि रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल सेमीफाइनल में भिड़ने को तैयार हैं। जिससे अब यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में लिएंडर पेस या रोहन बोपन्ना में से किसी एक का पहुंचना निश्चित हो गया है। वहीं ब्रितानी टेनिस स्टार एंडी मरे यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं। वहीं जूनियर गर्ल्स में भारत की करमान कौर थांडी ने ई. लेवाशोवा को 6-2, 4-6, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना-फ्लोरिन मेर्गिया का मुकाबला डॉमिनिक इंग्लोट-रॉबर्ट लिंडस्टैड से होगा।