US ओपन: क्वॉर्टर फाइनल में आसान जीत दर्ज कर सानिया-कारा की जोड़ी पहुंची सेमीफाइनल
मैच से हट गईं प्रतिद्वंद्वी
इंडिया की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा यूएस ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में धमाकेदार इंट्री तार ली है. क्वॉर्टर फाइनल में सानिया और कारा ब्लैक का सामना जरीना डियास (कजाखस्तान) और यी फैन झू (चीन) की जोड़ी से था. सानिया और ब्लैक ने पहला सेट 6-1 की आसानी से जीत लिया था. दूसरे सेट के पहले गेम में हारते ही कजाखस्तान और चीन की जोड़ी मैच से हट गई.
खिताब जीतने का चांस
सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक के पास यूएस ओपन का खिताब जीतने कर सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि महिला डबल्स कैटेगरी में नंबर वन वरीयता प्राप्त सारा ईरानी और रॉबर्टा विंची की जोड़ी पहले ही बाहर हो चुकी है. यही नहीं सेरेना और वीनस विलियम्स की जोड़ी भी क्वॉर्टर फाइनल राउंड में हारकर बाहर हो चुकी है. अब ऐसे में सानिया और ब्लैक के पास फाइनल तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि इसके अलावा सानिया मिर्जा का मिशन यूएस ओपन आज भी जारी रहेगा. वे अपने ब्राजीली पार्टनर ब्रूनो सोरेस के साथ मिक्स्ड डबल्स वर्ग के सेमीफाइनल में उतरेंगी. उनका सामना युंग-जान चान (ताइपे) और ब्रिटिश प्लेयर रॉस चिन्स की जोड़ी से होगा.