टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा को ट्रैफिक रूल तोड़ना उस समय मंहगा पड़ गया जब पुलिस ने गाड़ी रोककर उनका चालान काट दिया। यह घटना सोमवार की है।

200 रुपये का कटा चालान
खबरों के मुताबिक, सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान सानिया मिर्जा की गाड़ी को पकड़ लिया और उनका 200 रुपये का चालान काट दिया। सानिया के ऊपर ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन का दोषी पाया गया। दरअसल उनकी गाड़ी में जो नंबर प्लेट लगी थी वह नियमों के विरूद्ध थी, जिसके चलते पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोककर जुर्माना लगा दिया।

मिल गया सबक

विंबल्डन 2015 में वुमेन डबल की चैंपियन सानिया मिर्जा के लिए यह किसी सबक से कम नहीं है। जुबली हिल्स के पास पुलिस चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट ट्रैफिक नियमों के अगेंस्ट पाई गई, और उनका चालान काट दिया गया। वैसे जिस तरह से सानिया एक स्टार प्लेयर है और उनके ऊपर जुर्माना लगाना पुलिस की सक्रियता और ईमानदारी का सबूत है। इसके साथ ही सानिया के लिए भी एक बड़ा सबक है कि, स्टार होने पर नियमों को तोड़ने का अधिकार नहीं मिलता।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari