फ्रेंच ओपन2014: सानिया-बोप्नना की जीत का सफर जारी
फाइनल्स में बनाई जगहसानिया मिर्जा और कारा ब्लैक की जोड़ी ने शनिवार को गैब्रिएला डाब्रोवस्की और एलिजा रोसोलस्का को शिकस्त देकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और स्लोवाकिया की कैटरीना सेबोतनिक मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. लेकिन सानिया को अपने रोमानियाई जोड़ीदार होरिया टेकाउ के साथ दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.25 मिनट में जीता सेट
भारत और जिंबाब्वे की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर में कनाडा और पोलैंड की जोड़ी को आसानी से 6-1, 6-2 से पराजित किया. सानिया-ब्लैक की जोड़ी के आगे उनकी प्रतिद्वंद्वी कनाडाई-पोलिश जोड़ी जरा भी नहीं ठहर सकीं. सानिया-ब्लैक की जोड़ी ने पहला सेट मात्र 25 मिनट में जीत लिया. सानिया-ब्लैक ने एक घंटे से भी कम समय में यह मैच अपने नाम कर लिया. एकतरफा मुकाबले में सानिया और कारा को सिर्फ एक बार ब्रेक प्वाइंट मिला, जबकि इस जोड़ी ने चार बार विरोधी टीम की सर्विस तोड़ी. अगले दौर में सानिया और कारा की भिड़ंत सर्बिया की येलेना यांकोविच और रूस की एलिसा क्लेबानोवा से होगी. येलेना और एलिसा को शेरोन फिचमैन और ए पावलिचेनकोवा के खिलाफ वॉकओवर मिला.अब किससे है मुकाबला
बोपन्ना और सेबोतनिक ने दूसरे दौर में कारा ब्लैक और रॉबर्ट फराह को 6-3, 3-6, 10-7 से हराया. बोपन्ना और सेबोतनिक का अब आठवीं वरीय जर्मनी की जूलिया जार्जेस और सर्बिया के निनाद जिमोनजिक से भिड़ना होगा. मिक्स्ड डबल्स में टेकाउ के साथ उतरीं सानिया को हंगरी के तिमिया बबोस और अमेरिका के इरिक बूटोरेक के खिलाफ 6-1, 4-6, 6-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.