कामयाबी की ओर एक कदम और आगे बढ़ी हैं भारत की सानिया मिर्जा। जानकारी के अनुसार इन्‍होंने एगोन टेनिस के क्‍वार्टर फाइनल में अब अपनी जगह बना ली है। सानिया मिर्जा के साथ स्विट्जलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने महिला युगल के पहले दौर का मुकाबला जीतकर इस राउंड में प्रवेश किया है।

कुछ ऐसी है जानकारी
महिला युगल के पहले दौर का मुकाबला जीतकर भारत की शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने WTA एगोन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए सात लाख 31 हजार डालर की ईनाम राशि रखी गई है। सानिया मिर्जा की मानें अन्य टूर्नामेंट्स की तरह यह टूर्नामेंट भी उनके कॅरियर में खास स्थान रखता है।  
ऐसे बढ़ा खेल आगे
साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन से पहले यह पहला अभ्यास टूर्नामेंट रहा है। इस टूर्नामेंट में सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने चेक गणराज्य वाली कैरोलिना और डेनमार्क की मिशेला क्राजिसेक को 6-0 6-2 से पराजित किया। सानिया और हिंगिस ने कैरोलिना और क्राजिसेक को एकतरफा अंदाज में हराया। बता दें कि अंतिम आठ में सानिया और हिंगिस का मुकाबला ताइपे की हाओ चिंग चान और इटली की फ्लाविया पेनेटा से होगा   
हाथ आए तीन मौकों को भुनाया
ओपनिंग राउंड के पहले सेट में ही भारत और स्विस की टेनिस प्लेयर्स की जोड़ी ने तीन बार सामने वाली जोड़ी की कमर तोड़ी। वो बात और है कि दूसरे सेट में वे एक बार फिर सर्विस से चूक गईं। इसके बाद उन्होंने फिर से हाथ आए तीन मौकों को भुनाया। इसके साथ ही 45 मिनट में ही इन्होंने सेट और मैच दोनों जीत लिए।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma