Agon quarterfinal में पहुंची सानिया और हिंगिस की जोड़ी
कुछ ऐसी है जानकारी
महिला युगल के पहले दौर का मुकाबला जीतकर भारत की शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने WTA एगोन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए सात लाख 31 हजार डालर की ईनाम राशि रखी गई है। सानिया मिर्जा की मानें अन्य टूर्नामेंट्स की तरह यह टूर्नामेंट भी उनके कॅरियर में खास स्थान रखता है।
ऐसे बढ़ा खेल आगे
साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन से पहले यह पहला अभ्यास टूर्नामेंट रहा है। इस टूर्नामेंट में सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने चेक गणराज्य वाली कैरोलिना और डेनमार्क की मिशेला क्राजिसेक को 6-0 6-2 से पराजित किया। सानिया और हिंगिस ने कैरोलिना और क्राजिसेक को एकतरफा अंदाज में हराया। बता दें कि अंतिम आठ में सानिया और हिंगिस का मुकाबला ताइपे की हाओ चिंग चान और इटली की फ्लाविया पेनेटा से होगा
हाथ आए तीन मौकों को भुनाया
ओपनिंग राउंड के पहले सेट में ही भारत और स्विस की टेनिस प्लेयर्स की जोड़ी ने तीन बार सामने वाली जोड़ी की कमर तोड़ी। वो बात और है कि दूसरे सेट में वे एक बार फिर सर्विस से चूक गईं। इसके बाद उन्होंने फिर से हाथ आए तीन मौकों को भुनाया। इसके साथ ही 45 मिनट में ही इन्होंने सेट और मैच दोनों जीत लिए।