Wimbledon 2015 : शान के साथ सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-हिंगिस की जोड़ी
1 घंटे 19 मिनट में जीता मैच
भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने बुधवार को अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। टॉप वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ और कजाखिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हरा दिया। इंडो-स्विस जोड़ी ने यह मुकाबला 1 घंटे, 19 मिनट में अपने नाम किया।
मिक्स्ड डबल्स में भी सानिया का जलवा
इससे पहले मंगलवार रात को सानिया अपने ब्राजीली जोड़ीदार बू्रनो सोरेस के साथ मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। सानिया- सोरेस की दूसरी वरीय जोड़ी ने क्रोएशिया के मारिन ड्रागांजा और एना कोंझू की जोड़ी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित किया। सानिया-सोरेस अब क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस से सामना करेंगे।