दुनिया की नंबर वन महिला डबल्स टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल को अक्‍सर ही चर्चा में रहती हैं लेकिन वह खेल नहीं बल्‍कि अपनी मांग की वजह से छा गई हैं। मेकअप और चार्टर्ड प्लेन की मांग की वजह से एमपी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अवार्ड में बुलाने से हाथ खड़े कर दिए। इस बात का खुलासा स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने किया है।


स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट सकते में जानकारी के मुताबिक एमपी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने विक्रम अवॉर्ड फंक्शन कार्यक्रम में खेल जगत से जुड़ी हस्ती को कार्यक्रम में बुलाने का प्लान किया था। यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के 28 नवंबर को होने वाले विक्रम अवॉर्ड फंक्शन के लिए दुनिया की नंबर वन महिला डबल्स टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से भी संपर्क साधा गया था। जिस पर सानिया मिर्जा ने उनसे 75 हजार रुपये का मेकअप खर्च की मांग की। इसके बाद बाद अपने स्टाफ के 5 सदस्यों के लिए फीस की मांग की और अपने लिए 5 लाख रुपये की मांग रखी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने लिए चार्टर्ड प्लेन भेजने की मांग भी की। ऐसे में एमपी की स्पोर्ट्स मिनिस्टर यशोधरा राजे सिंधिया का कहना है कि उनकी इस मांग की लिस्ट को देखकर वह पूरा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट सकते में आ गया था। प्रतिदिन 75 हजार रुपये
इसके बाद स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने अपना फंक्शन तीन दिन बढाते हुए 1 दिसंबर कर दिया था। हालांकि बाद में उनकी मांगों की बढती लिस्ट को देखते हुए  स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने उन्हें खेल में बुलाने से हाथ खड़े कर दिए क्योंकि वह इतना खर्च नहीं वहन कर सकता था। उनकी जगह पर पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलैला गोपीचंद को चीफ गेस्ट बनाया गया। स्पोर्ट्स मिनिस्टर का कहना है कि सानिया की मेकअप आर्टिस्ट प्रतिदिन 75 हजार रुपये रोजाना का खर्च लेती है। इसके अलावा उनके साथ उनके जिम ट्रेनर, कोच के अलावा पांच अन्य लोगों का स्टाफ भी साथ चलता है। जिससे उन सबकी फीस भी उनकी अपनी होती है।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra