यूएस ओपन के महिला युगल से बाहर हुईं सानिया, मिक्स्ड डबल्स में उम्मीद बाकि
यूएस ओपन के महिला वर्ग में हारीं सानियाइंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा यूएस ओपन के महिला वर्ग में सेमीफाइनल राउंड में बाहर हो गई हैं. इस जोड़ी को स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा ने करारी शिकस्त दी. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा के यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में प्रवेश करने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह इस राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगीं. लेकिन इस दौर में सानिया का जादू नही चल पाया. मार्टिना ने बिखेरा जादू
स्विटलरलैंड की टेनिस प्लेयर और टेनिस हॉल ऑफ फेम मार्टिना हिंगिस ने इटली की फ्लाविया पेनेटा ने अपने करिश्माई खेल से जादू बिखेर दिया. मार्टिना हिंगिस और फ्लाविया पेनेटो ने सानिया-कारा की जोड़ी को 1 घंटा 10 मिनट के मैच में 6-2 और 6-4 के सेटों में हराया. इस मैच में हारने के साथ ही सानिया का महिला युगल जीतने का सपना टूट गया. सानिया के साथ फिर हुआ नुकसान
सानिया मिर्जा को लगातार दूसरे साल यूएस ओपन में हार का मुंह देखना पड़ा है. गौरतलब है कि वह पिछले साल भी सानिया और जेई झेंग की जोड़ी टॉप फोर के मुकाबले में हार गईं थी. लेकिन इस साल के यूएस ओपन में सानिया मिर्जा को अभी मिक्स्ड डबल्स फाइनल में अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज से भिड़ेंगी. अगर अन्य भारतीय खिलाडि़यों की बात की जाए तो रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस भी बाहर हो चुके हैं.
Hindi News from Tennis News Desk