भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी नई जोड़ीदार चीन की झेंग जी ने डब्ल्यूटीए न्यू हेवन ओपेन का खिताब जीत लिया है. सानिया का यह सत्र का तीसरा और कुल 17वां खिताब है. मात्र चौथे टूर्नामेंट में साथ खेल रहीं सानिया और झेंग की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में स्पेन की एनाबेल मेडिना गारिग्वेज और स्लोवेनिया की कैटरीना सरेबोटनिक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3 6-4 से हराया.


सर्विस ब्रेक के कारण पिछड़ गए थेसानिया और झेंग की जोड़ी शुरुआत में ही सर्विस ब्रेक होने के कारण पिछड़ गई थी, लेकिन इस इंडो-चीनी जोड़ी ने पहले सेट में 3-3 के स्कोर से बराबरी हासिल कर ली. इस जोड़ी ने अगले सात में से छह गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया. दूसरे सेट में सानिया और झेंग को अंतिम लम्हों में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन यह जोड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही. टूनामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं थी


जीत के बाद सानिया ने कहा, ‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं की थी. हमने कुछ करीबी मैच जीते, लेकिन हर मैच के साथ हम बेहतर होते चले गए. फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेलना शानदार है.’ इससे पहले सानिया ने इस सत्र में ब्रिस्बेन ओपेन और दुबई ओपेन जीता है. इन दोनों टूर्नामेंट में उनकी जोड़ीदार अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स थी. महिला सिंगल्स खिताब रोमानिया की सिमोना हालेप ने जीता. फाइनल में हालेप ने मौजूदा चैंपियन पेत्रा क्विटोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर सत्र का चौथा खिताब अपने नाम किया. पेस ने जीता सत्र का पहला खिताब

विंस्टन सलेम (अमेरिका), एजेंसी : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने कनाडा के डेनियल नेस्टर के साथ मिलकर विंस्टन सलेम ओपेन टेनिस का डबल्स खिताब अपने नाम किया. यह पेस का सत्र का पहला खिताब है. फाइनल में भारत और कनाडा की अनुभवी जोड़ी ने गैरवरीय ट्रेट हुए और डोमिनिका इंकलोट को 33 मिनट तक चले मैच में 7-6, 7-5 से सीधे सेटों में मात दी. पेस की खिताबी जीत ने किया हैरानकरियर में दूसरी बार एक साथ खेल रहे पेस और नेस्टर उम्र के 40वें पड़ाव पर हैं, ऐसे में इनकी खिताबी जीत ने सभी को हैरान कर दिया. दोनों ने इस टूर्नामेंट में केवल एक सेट गंवाया. दोनों ने क्वार्टर फाइनल में पॉल हेनली और जॉन पीयर्स की जोड़ी को हराया था. इस जीत के साथ नेस्टर 900 मैच जीतने वाले पहले डबल्स खिलाड़ी बन गए थे. उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 902-358 का है. सिंगल्स खिताब फ्रांसीसी खिलाड़ी गाइल्स मोंफिल्स के रिटायर हो जाने के कारण ऑस्ट्रिया के जर्गेन मेल्जर ने जीता. फाइनल में मेल्जर ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया था और दूसरे सेट में भी वह 2-1 से आगे चल रहे थे.कूल्हे में आ गया खिंचाव

इस दौरान मोंफिल्स के कूल्हे में खिंचाव आ गया और उन्हें कोर्ट पर ही चिकित्सक की मदद लेनी पड़ी. इसके बाद फ्रांसीसी खिलाड़ी ने मैच से हटने का फैसला किया. मेल्जर का करियर का यह पांचवां और सत्र का पहला खिताब है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी को रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ और सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में वह 27वें नंबर पर पहुंच जाएंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh