लगातार दूसरी जीत के साथ डब्ल्यूटीए के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-मार्टिना
6-4 से पराजित कियाशीर्ष वरीय महिला डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने कल जबर्दस्त तरीके से खेला। उनकी जोड़ी ने सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की जोड़ी आंद्रिया लावाकोवा और लूसी रादेका को टक्कर दे दी। कल उन्होंने डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इन्होंने एड्रिया और लूसी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया। सबसे खास बात तो यह है कि विंबलडन और यूएस ओपन की चैंपियन जोड़ी ने यह मुकाबला महज 1 घंटे, 17 मिनट में अपने नाम दर्ज करा लिया। ऐसे में इस जोड़ी ने लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। फाइनल राउंड की तैयारी
वहीं इस जीत के बाद इस जोड़ी ने अपने फाइनल राउंड की तैयारी शुरू कर दी है। कल शुक्रवार को फाइनल राउंड रॉबिन मैच में कुछ खास करने की तैयारी में हैं। जिसमें सानिया-हिगिंस का सामना हंगरी और फ्रांस की चौथी वरीय टीमिया बाबोस और क्रिस्टिना मालदेनोविक की जोड़ी से होगा। सबसे खास बात तो यह है कि सानिया-हिगिंस की जोड़ी ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। बताते चलें कि शीर्ष वरीय महिला डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने इस साल आठ खिताब जीते हैं। जिनमें दो ग्रैंड स्लेम भी शामिल हैं।
inextlive from Sports News Desk