पॉलिटीशियन पर जूता फेंकने का ट्रेंड अब पुराना हो गया है. अब पॉलिटीशियन पर खाने वाली चीजों से भी वार होने लगे हैं. ऐसा ही हादसा ऑस्‍ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्‍टर जूलिया गिलार्ड के साथ वहां की कैपिटल केनबरा में हुआ.


उन पर केनबरा के एक स्कूल में सैंडविच फेंका गया. मीडिया में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गिलार्ड केनबरा में एक हाई स्कूल गई हुई थीं, वहां उन पर पीछे से सैंडविच फेंका गया. हालांकि उन्होंने इस घटना को मजाकिया लहजे में नजरअंदाज कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार सैंडविच उनके पैरों पर गिरा. सैंडविच फेंकने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस घटना से नाराज हैं, जूलिया गिलार्ड ने हंसते हुए कहा कि फेंकने वाले ने शायद यह सोचा होगा कि मैं भूखी हूं. हाल के दिनों में उन पर सैंडविच फेंके जाने की यह दूसरी घटना है. इसी महीने ब्रिसबेन में भी एक स्कूल में उन पर सैंडविच फेंका गया था. इस घटना को लेकर 16 साल के एक स्टूडेंट को को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.

Posted By: Garima Shukla