धुआंधार बैटिंग से गेंदबाजों के पसीने निकालने वाला यह खिलाड़ी अब चलता है बैसाखी पर
घुटने की चोट से जूझ रहेश्रीलंका के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सनत जयसूर्या की हालत बहुत खराब है। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयसूर्या घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और इसके चलते वे बिना बैसाखी के एक कदम भी नहीं चल पाते हैं। वे इसके ऑपरेशन के लिए 2 जनवरी को मेलबर्न गए और वहां उनके घुटने का ऑपरेशन होगा। वे एक महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे और यह उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद वे चल पाएंगे।
48 वर्षीय जयसूर्या ने अपने करियर में 110 टेस्ट मैचों में 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए। इसमें उन्होंने 14 शतक और 3 दोहरे शतक भी लगाए। उन्होंने 445 वनडे में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाए। जयसूर्या ने इसके अलावा 31 टी20 मैचों में 23.29 की औसत से 629 रन अपने नाम किए। उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 और वनडे में 323 विकेट भी झटके।