Sonakshi Sinha Wedding: शादी के करीब एक हफ्ते पहले सोनाक्षी सोनाक्षी अपने सास-ससुर से मिलने अपने ससुराल पहुंच गई हैं। जहीर इकबाल की बहन सनम रतनसी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें सोनाक्षी जहीर के परिवार के साथ नजर आ रही हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sonakshi Sinha With Zaheer Iqbal Parents: हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कई दिनों से अपनी शादी की वजह से लाइमलाइट में छाई हुई हैं। सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को शादी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हालांकि अभी इन शादी की खबरों पर कपल या उनकी फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन पूनम ढिल्लों, हनी सिंह समेत कुछ लोग इस शादी पर मुहर लगा चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हुई है। जिसमें सोनाक्षी अपने ससुराल वालों के साथ चिल करती नजर आ रही हैं।

ससुराल वालों के साथ दिए पोज
शादी के करीब एक हफ्ते पहले सोनाक्षी सोनाक्षी अपने सास-ससुर से मिलने अपने ससुराल पहुंच गई हैं। जहीर इकबाल की बहन सनम रतनसी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें सोनाक्षी जहीर के परिवार के साथ नजर आ रही हैं। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम द्वारा शेयर की गई इस फोटो में उनके पेरेंट्स, भाई जहीर इकबाल और होने वाली भाभी सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं। जिसमें हर कोई एक परफेक्ट फैमिली फोटो देने के लिए स्माइल कर रहा है। इस फोटो के शेयर होते ही ये सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई।

View this post on Instagram A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

कपल रजिस्टर्ड मैरिज कर होस्ट करेंगे रिसेप्शन पार्टी
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी इसी महीने 23 जून को जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करने वाली हैं। वहीं खबर है कि सोनाक्षी, जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद उसी दिन यानी 23 जून की शाम को एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगी। कपल के रिसेप्शन में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होगें।

Posted By: Anjali Yadav