जानकारी है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अब भारत में बेहद किफायती दो स्मार्टफोन लांच किए हैं। कई दिनों से बाजार में सैमसंग के ऑन सीरीज के गैलेक्सी ऑन 5 व गैलेक्सी ऑन 7 स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतज़ार था। मंगलवार को दिल्‍ली में एक इवेंट के दौरान सैमसंग ने इन दोनों फोन को लॉन्‍च कर दिया। बता दें कि यूजर्स इन दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। बात करें इनकी कीमतों की तो भारतीय बाजार में इन फोन की कीमत 8990 रुपये और 10990 रुपये बताई गई है। आइए देखते हैं इस कीमत पर कैसे हैं दोनों फोन के फीचर्स।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5
बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशन की तो सबसे पहली चीज ये सामने आती है कि सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 और गैलेक्सी ऑन 7 के फीचर्स अधिकतर एक समान हैं। खास अंतर सिर्फ स्क्रीन के साइज में देखा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 की स्क्रीन छोटी है,  जबकि गैलेक्सी ऑन 7 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी है। गैलेक्सी ऑन 5 में 1280×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन पर एक्सनोस 3475 चिपसेट लगा है। फोन को पावर देता है 1.3 GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर। इसके साथ ही फोन पर 1.5 GB की रैम दी गई है। साथ ही 8 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, इसको आप 128जीबी तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं।
ऐसा होगा कैमरा
बात करें कैमरे की तो गैलेक्सी ऑन 5 में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,600 एमएएच की बैट्री बैकअप है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3जी भी दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 में 5.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित इस फोन में फोटो क्लिक करने के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को 1.2 GHz स्पीड का क्वाडकोर प्रोसेसर पावर देगा। इसके साथ इसपर आपको मिलेगी 1.5 जीबी की रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी। इसको आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक एक्सपेंडे भी कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसपर आपको मिलेगा 3जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी की सुविधा। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000 mAh की  बैट्री दी गई है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma