एक अमरीकी अदालत ने सैमसंग को एपल के दो पेटेंट उल्लंघन के मामले में 12 करोड़ डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया है.


कैलीफ़ोर्निया की एक जूरी ने शुक्रवार को सैन जोसे की संघीय अदालत में दोनों कंपनियों के ताज़ा मुक़दमें में अपना फ़ैसला सुनाया.महीनों तक चली सुनवाई में एपल ने सैमसंग को स्मार्ट फ़ोन फ़ीचर के पेटेंट के उल्लंघन के दोषी होने का आरोप लगाया था.अदालत ने यह भी कहा कि एपल ने भी सैमसंग के पेटेंट का उल्लंघन किया है और एपल को 158,000 डॉलर क्षतिपूर्ति के रूप में देने का आदेश दिया.पेटेंट की क़ानूनी लड़ाईएपल ने सैमसंग को अपने पाँच पेटेंट का उल्लंघन करने के लिए 2.2 अरब डॉलर की माँग की है, इन पेटेंट में "स्लाइड टू अनलॉक" जैसे फंक्शन भी शामिल हैं.इस मामले में सैमसंग ने कुछ भी ग़लत करने से इनकार करते हुए एपल से कैमरा और वीडियो भेजने से जुड़े दो स्मार्ट फ़ोन पेटेंट के उल्लंघन के लिए 60 लाख डॉलर की माँग की.


यह फ़ैसला विश्व के दो सबसे शीर्ष स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनियों के बीच बौद्धिक संपदा की क़ानूनी लड़ाई से संबंधित है.पिछले कई सालों से एपल और सैमसंग के बीच कई देशों में पेटेंट की क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

दो साल पहले, एक अन्य जूरी ने सैमसंग को एपल की तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए 93 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था.अदालत के इस फ़ैसले को भी सैमसंग चुनौती दे रहा है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh