सबसे पहले इंडिया में लॉन्च होगा सैमसंग का Tizen बेस्ड स्मार्टफोन
नवंबर में आने की उम्मीद
सैमसंग के डायरेक्टर तरुण मलिक ने बताया है कि कंपनी अपना पहला Tizen बेस्ड स्मार्टफोन नवंबर में इंडियन मार्केट में पेश करेगी. आपको बता दें कि अभी कुछ समय से सैमसंग के स्मार्टफोन में जोरदार गिरावट देखी गई है.
अब आएगा Tizen स्मार्टफोन
सैमसंग अपने पहले टाइजन बेस्ड स्मार्टफोन को इंडिया में लांच कर रही है. कंपनी ने इस फोन को यूरोपियन मार्केट में लांच करने की कोशिश की थी लेकिन नेटर्वक कैरियर्स की इग्नोरेंस की प्रॉब्लम्स की वजह से प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी. इसलिए कंपनी इस फोन को रशिया और इंडिया जैसे मार्केट्स में लांच करने की प्लॉनिंग कर रही. सैमसंग जेड रशियन मार्केट में 2014 के तीसरे क्वार्टर में अवेलेलब हो सकता है. सैमसंग ने टाइजन बेस्ड स्मार्टफोन से पहले इस ओएस को अपनी स्मार्टवॉचेज और कैमरों में भी यूज किया है. कंपनी के प्लांस के एकॉर्डिंग इस ओएस को सैमसंग टीवी और अन्य डिवाइसों में भी यूज किया जाएगा. इस नए स्मार्टफोन में सैमसंग के पिछले मॉडल एस 5 की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर और अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड होगा. फिंगरप्रिंट सेंसर से इस फोन को थेफ्ट रिस्क से बचाया जा सकता है.
मार्केट में लेगा टक्कर
एचटीसी, सोनी, एलजी और हुवाई जैसी सैमसंग की कई प्रतिद्वंद्वी कंपनियां अपने हैंडसेट को चलाने के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल करती हैं. लेकिन स्मार्टफोन के क्षेत्र में मुकाबला बढ़ते जाने और विकास दर घटते जाने से सैमसंग प्रतिद्वंद्वियों पर अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाश रहा था.और इसी में से एक विकल्प के रूप में टाइजेन सामने आया. सैमसंग इस प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम कर रहा था.