न्‍यूयॉर्क में कल सैमसंग कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी नोट एस6 ऐज की लॉन्‍चिग की। इस दौरान कंपनी ने अपनी आगामी लॉन्‍िचंग का प्‍लान भी बताया। कंपनी ने ऐलान किया वह आगामी सितंबर में अपनी डिवाइस गियर एस2 बॉच के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी। कंपनी का दावा है कि यह स्‍मार्टवॉच लोगों को जरूर पसंद आएगी।


स्मार्टवॉच की फोटोजानकारी के मुताबिक कल सैमसंग ने कल अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी नोट एस6 ऐज लॉन्च किया है। इस धमाके दार लॉन्िचंग के साथ ही सैमसंग ने अपने आगामी लॉन्िंचंग मॉडल के बारे में भी जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि वह अब आगामी सितंबर में स्मार्टवॉच सैमसंग गियर एस2 लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इस दौरान इस स्मार्टवॉच की एक फोटो भी दिखाई। जिसमें मैटल बॉडी के साथ राउंड डायल में यह स्मार्टवॉच काफी खूबसूरत लग रही है। सैमसंग कंपनी का कहना है कि उसकी यह शानदार पेशकश स्मार्टवॉच यूजर्स को जरूर पसंद आएगी है। वहीं सूत्रों का कहना है कि सैमसंग की यह गियर एस2 वॉच आईएफए इवेंट के दौरान प्रदर्शित हो सकती है।फीचर्स काफी दमदार
कंपनी दावा है कि इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। गौरतलब है कि सैमसंग कंपनी के इस ऐलान से अगर कंपनी के पिछले लीक फीचर्स पर नजर डालें तो फीचर्स काफी दमदार हैं। जिसमें इसका डिस्पले बहुत ही शोअर है। इसके मुताबिक इस स्मार्टवॉच में 360×480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला एमोलेड डिस्पले दिया गया है। वहीं इसमें 512 एमबी रैम होगी। इसके साथ ही इसमें लगभग 4 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। इसके अलावा इसमें 300 एमएच की बैटरी दी गई है। वहीं यह स्मार्टवॉच में टाइजन 2.3.1 ओएस पर आधारित होगी। इसके साथ ही माना जा रहा है कि इसमें और भी कई खास फीचर्स हो सकते हैं। जिससे यह स्मार्टवॉच लोगों के बीच लोकप्रिय हो सकती है।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra