साउथ कोरियन हैंडसेट मेकर कंपनी सैमसंग ने फाइनली अपनी Gear S2 स्‍मार्टवॉच भारत में लॉन्‍च कर दी है। भारतीय मार्केट में इस डिवाइस का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। तो अब जब यह भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्‍ध हो गई तो जान लें इसकी खासियत भी....

दो वैरिएंट्स में उतरी मार्केट में
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के दो वैरिएंट्स मार्केट मे उतारे हैं। जिसमें कि एक Gear S2 है जिसकी कीमत 24,300 रुपये है जबकि दूसरी Gear S2 Classic है जो 25,800 रुपये में मिलेगी। यह दोनों स्मार्टवॉचेस आज से ही ई-कामर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई हैं। सैमसंग के इसके साथ ही 8,200 रुपये का Gear VR हेडसेट में लॉन्च किया है।
जानें पूरा स्पेसिफिकेशन
सैमसंग ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच को काफी खूबसूरत डिजाइन किया है। इसमें टाइजन ओएस सिस्टम दिया गया है। वहीं इसमें 1.2 इंच की सर्कुलर सुपर एमोल्ड डिस्प्ले भी लगाई गई है। डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस लगा है जिससे यह स्मार्टवॉच स्क्रैच प्रूफ बन गई है। अब अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1GHz का प्रोसेसर दिया गया है। जबकि रैम 512MB की होगी। कंपनी ने अपनी दोनों स्मार्टवॉच में 4जीबी की इंटरनल मेमारी दी है। वहीं यह डिवाइस वॉटर और डस्ट प्रूफ भी हैं। इसका क्लॉसिक वर्जन ग्रे और ब्राउन लेदर में लॉन्च किया गया है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari