15 हजार रुपये कीमत वाला Galaxy S7 मिलता है 48 हजार में
काफी कम है इनकी लागत
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आईएचएस के मार्केट एनालिस्ट ने बताया कि सैमसंग के इस हाईक्लॉस स्मॉर्टफोन की एक्चुअल कीमत 15,750 रुपये है और मार्केट में इसे 48 हजार में बेचा जा रहा है। हालांकि इस ज्यादा कीमत के पीछे सॉफ्टवेयर रिचर्स, आर एंड डी, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और कई तरह के टैक्सेज को वजह माना है।
ऐसी है डिस्प्ले
Galaxy S7 पर 5.1 इंच का सुपर अमोल्डेड क्वाड HD डिसप्ले दिया गया है। फोन पर 577ppi पिकस्ल डेन्सिटी दी गई है। वहीं Galaxy S7 Edge पर 5.5 इंच का सुपर अमोल्डेड डिसप्ले दिया गया गया है, 534ppi पिकस्ल डेन्सिटी के साथ। दोनों फोन का डिसप्ले काफी शार्प दिखाई पड़ता है। कुल मिलाकर दोनों ही फोन सैमसंग के अन्य फोन की तरह डिसप्ले के मामले में अच्छे साबित होते हैं।
रैम और स्टोरेज
Galaxy S7 सीरीज में दी गई चिपसेट काफी अच्छी है। इसके साथ ही इसपर दिया गया CPU Galaxy S6 सीरीज की तुलना में 30 प्रतिशत और GPU 64 प्रतिशत तेज है। फोन पर 32GB स्पेस के साथ 4GB की रैम दी गई है। फोन के S7 सीरीज में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। ऐसे में आप चाहें तो इसमें माइक्रो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो नैनो सिम का। फोन पर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की व्यवस्था दी गई है। सैमसंग स्लाइड पर गौर करें तो 32 GB स्टोरेज को देखते हुए ये SDXC स्टोरेज की 128GB को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के नाम पर फोन पर आपको मिलेगी Wi-fi 802.11ac, Bluetooth 4.2, NFC आदि की सुविधा।