सैमसंग द्वारा गैलेक्‍सी S6 और S6 Edge स्‍मार्टफोन के लॉन्‍च करते ही मार्केट में कंप्‍टीशन बढ़ने लगा है. पिछले साल रिकॉर्ड प्रॉफिट हासिल करने वाली एप्‍पल भी इस जंग में बराबरी की टक्‍कर दे रही है. हालांकि इस हाई बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में एचटीसी भी पीछे नहीं है. अब ऐसे में इन तीनों के बेस्‍ट मॉडल Galaxy S6 iPhone 6 और HTC One M9 को लेकर कंपेरिजन करते हैं.

(1) डिस्प्ले एंड प्रोटेक्शन :-
सैमसंग ने अपने S6 मॉडल में सबसे बड़ी 5.1 इंच की डिस्प्ले लगाई है. वहीं एप्पल के आईफोन 6 की बात करें, तो इसमें आपको 4.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा One M9 भी 5 इंच की स्क्रीन के साथ कड़ी टक्कर दे रहा है. अब जब डिस्प्ले सेफ्टी की बात आती है, तो सैमसंग और एचटीसी में यूजर्स को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 4 सिक्योरिटी मिलेगी. जबकि आईफोन में ग्लॉस के ऊपर ओलियोफोबिक कोटिंग होती है.

(3) कैमरा :-
सैमसंग में यूजर्स को 16एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. आईफोन में 8एमपी का रियर और 1.2एमपी का फ्रंट कैमरा है जबकि एचटीसी में 20.7एमपी का रियर और 4एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. अब अगर इन तीनों का कंपेरिजन करें, तो इसमें आईफोन सबसे नंबर वन पर है. आईफोन का मेगापिक्सल भले ही कम है लेकिन फोटो क्वॉलिटी काफी जबर्दस्त है.


Courtesy : Tech 2

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari