Samsung Galaxy S6, S6 Edge भारत में हुआ लॉन्च, आइए जानें क्या-क्या है खूबी
फोन पर फ्रेम है मस्त
Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge में मेटल फ्रेम लगा हुआ है, साथ ही फ्रंट और बैक साइड ग्लॉस बॉडी मिलेगी. इसके अलावा Galaxy S6 और S6 Edge दोनों का डिस्प्ले साइज एक ही जैसा है. कैमरा और अन्य फीचर्स भी लगभग एक ही जैसे हैं. हां, कुछ अलग है तो S6 Edge का लाइटिंग फीचर. इस फोन पर जब आपको कोई फोन करेगा तो फोन पर किनारे पर लगी लाइट जलने लगेगी, वो भी आपके असाइन किए हुए रंग के साथ. इसका मतलब यह है कि आप इस फोन की इनकमिंग कॉल्स पर नाम के साथ कोई भी एक रंग को चुनकर असाइन कर सकते हैं. असाइन किए हुए नाम के नंबर से फोन आने पर उस रंग की लाइट जलने लगेगी. फोन पर आपको अपेक्षाकृत बड़ी बैट्री मिलेगी.
फोन का डिज़ायन: फाइनली एक प्रीमियम लुकिंग डिवाइस अब मौजूद हैं यहां
एक लंबे से Samsung के यूजर्स इस बात की शिकायत करते आ रहे हैं कि इसके S सीरीज मॉडल जैसे फोन कम दाम में कब आएंगे. इस मसले पर कंपनी को यूजर्स की ओर से कभी भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता था. फाइनली इन नए मॉडल्स के रूप में फोन में आ गया बदलाव. सामान्य तौर पर फोन के पीछे का हिस्सा लैदर टच और ब्लैक कलर में देने के बजाए इन मॉडल्स पर आपको मिलेगा पूरे ग्लास पर. इसके किनारों के हिस्सों पर मैटल का इस्तेमाल किया गया है, बिल्कुल Note 4 की तरह. ये लुक में पूरी तरह से प्रीमियम और ज्यादा ड्यूरेबल है.
डिस्प्ले : एकबार फिर से बेहतरीन
डिस्प्ले के मामले में Samsung ने एक बार फिर से बाजी मारी है. इसके नए Galaxy S6 मॉडल पर 5.1 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है. इसका मतलब है 2560 x 1440 पिक्सल्स. पिक्सल्स की डेनसिटी पहुंचती है 572ppi तक. ये डेनसिटी iPhone 6 के 326ppi से कहीं ज्यादा है. इन सबके बाद ये बताने की तो जरूरत ही नहीं पड़ती कि इसपर AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है.
कैमरा : परफॉर्मेंस में लाजवाब
हालांकि Samsung ने Galaxy Note 4 की तरह इसपर भी 16 MP का सेंसर दिया है, लेकिन ये उससे कहीं ज्यादा अच्छे अपडेट देता है. इसके साथ ही Samsung इसपर दे रहा है ज्यादा तेज लेंस, जो इसके इससे पहले के मॉडल्स में कभी दिखाई नहीं दिया. Galaxy S6 में दिया गया है f/1.9 का लेंस. इसका मतलब है बड़ा अपार्चर. इस डिवाइस पर फोटो क्लिक करने के लिए आप पा सकते हो ज्यादा लाइट. इसका मतलब है कि इसपर फोटो क्लिक करके आप पाओगे ज्यादा क्लियर फोटो. इसका मतलब एक अच्छी कम लाइट वाली फोटोग्राफी भी है. वहीं इसके फ्रंट कैमरे पर भी आपको मिल रहा है f/1.9 का ही लेंस.
प्रोसेसर : पूरी तरह से Exynos के टक्कर का
अब समय आ गया है जब Samsung ने खुद के Exynos चिप के साथ चलने का फैसला ले लिया. इसके मॉडल्स पर ये नया Exynos आया है बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बहुचर्चित 14 नैनोमीटर (nm) आर्किटेक्चर के साथ. वहीं कंपनी की ओर से Galaxy S6 क्वालकम स्नैपड्रैगन वैरिएंट को लेकर भी प्लानिंग की गई है. अब आशा करते हैं Samsung के Exynos 7 ऑक्टाकोर प्रोसेसर की, जो दो (2.1GHz और 1.5GHz) क्वाडकोर प्रोसेसर से मिलाजुला हुआ है. इनके साथ फोन पर दी गई है 3GB की रैम.
रैम पर एक नजर
नए Galaxy S6 पर दी गई है सबसे ज्यादा तेज LPDDR4 रैम. 3GB को सपोर्ट करती हुई ये रैम आपको देती है फोन की मैमोरी को दोड़ने की क्षमता. इसके अलावा नए Exynos चिप के साथ ये आपको देगा एक बेहद बेहतरीन अनुभव TouchWiz का. जी हां, Samsung के Galaxy S6 मॉडल में आपको मिलेगा TouchWiz. फोन रन करेगा एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर.
उठाइये वायरलेस चार्जिंग का लुत्फ
Galaxy S6 स्मार्टफोन आपको सुविधा देगा फोन को तार के बगैर चार्ज करने की. ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा Samsung के खुद के चार्जिंग पैड पर मिलने वाले WPC और PMA को. इसके अलावा चार्जिंग के लिए microUSB केबल के इस्तेमाल पर आपको मिलेगी आधे घंटे में 50 पर्सेंट बैट्री चार्ज की सुविधा. फोन पर 2,550mAh की बैट्री दी गई है. फोन पर वायरलेस बैट्री चार्जिंग की सुविधा के साथ एक और चीज इसपर दी गई है जिसे लोग पसंद नहीं करेंगे. वो है इसकी नॉन-रिमूवेबल बैट्री.
नहीं मिलेगा अतिरिक्त स्टोरेज
कंपनी का ये सबसे कम स्टोरेज वाला मॉडल 16 से 32 GB तक अपग्रेड किया जा सकता है. इतने में कंज्यूमर को फ्रेंडली मूव नहीं मिलेगा. फोन पर माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की सुविधा भी नहीं दी गई है. ये एक ऐसा फीचर है जो Samsung के इस मॉडल को iPhone से जरा अलग बनाता है.
फोन से कर सकेंगे पेमेंट्स भी
फाइनली, इन मॉडल्स पर आपको मिलेगी मोबाइल पेमेंट्स की खास सुविधा. इसके दोनों मॉडल्स पर आपको मिलेगी अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को देखने और अपने स्मार्टफोन्स से सामान के लिए पैसे देने की भी सुविधा. ये इस्तेमाल करेगा NFC फीचर का. ये बिल्कुल Magnetic Secure Transmission तकनीक की तरह काम करेगा.
कीमत और उपलब्धता
Samsung की ओर से अपने Galaxy S6 मॉडल की अप्रैल तक शिपिंग शुरू कर देने की उम्मींद जताई जा रही है. Samsung की नीदरलैंड साइट पर इसके Galaxy S6 मॉडल को € 699 (लगभग 48,400 रुपये), इसका 64 GB वर्जन €799 (55,300 रुपये) और Galaxy S6 Edge का 32 GB वर्जन €849 (लगभग 58,800 रुपये), जबकि इसका S6 का 64GB वर्जन €949 (65,700 रुपये) कीमत बताई गई है. इसके 128 GB वर्जन की कीमत अभी साइट पर नहीं दी गई है. Galaxy S6 Edge के 128GB वैरिएंट की कीमत €1049 (73,300रुपये) बताई गई है.