गुरुवार को कोरिया की इलेक्‍ट्रॉलिनक्‍स कंपनी सैमसंग की ओर से उसका S6 एज प्‍लस स्मार्टफोन और नया गैलेक्सी नोट फैबलेट लॉन्‍च कर दिया गया। कंपनी अपने इन दोनों सेट को भारत सहित दुनियाभर में अगले कुछ महीनों में उतारने की योजना बना रही है।

उतारे दो स्मार्टफोन
अमेरिका और कनाडियाई बाजार में ये कंपनी 21 अगस्त को अपने दो स्मार्टफोन को प्रस्तुत करेगी। इन स्मार्टफोन्स का आकार 5.7 इंच का होगा। इसको लेकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और अध्यक्ष जे के शिन कहते हैं कि बड़े स्क्रीन वाले फोन के क्रम में अभी और भी बहुत कुछ आने को है। इस क्रम में अभी कई चीजें नई भी की जाएंगी।
 
अधिकारी ने दी जानकारी
शिन ने बताया कि सैमसंग के अंदर वह इस वादे को पूरा करने में विश्वास रखते हैं कि बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन, उपभोक्ताओं को बेहतर देखने की सुविधा प्रदान करते हैं। अब इन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग नोट 5 में 5.7 इंच का सुपर अमोल्डेड डिस्प्ले, क्वाड एचडी रेजोल्यूशल के साथ दिया गया है।  वहीं नोट 5 और S6 एज प्लस दोनों सेट पर एक्सीनोस 7420 एट-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों ही हैंडसेट में 4 जीबी की रैम दी गई है।

Model

Galaxy S6 plus edge

Sim

Nano-SIM

Display

5.7-inch Super AMOLED display with quad HD resolution

Memory

4GB RAM, 32GB internal memory

Connectivity

3G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS with A-GPS and more

Camera

16 MP rear camera, 2988 x 5312 pixels, autofocus, LED flash and 5 MP front Camera

OS

Android OS, v5.1.1 (Lollipop)

CPU

Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 & Quad-core 2.1 GHz Cortex-A57

GPU

Mali-T760MP8

Battery

Non-removable Li-Po 3000 mAh battery

Price

-

ओएस और कैमरे पर एक नजर
ओएस की बात करें तो लेटेस्ट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करते हैं दोनों हैंडसेट। बता के नोट 5 का पेन डायरेक्ट बिना किसी मदद के स्क्रीन पर लिख सकता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 और S6 एज प्लस दोनों में ही 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मोगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही डिवाइस NFC को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के यूजर्स को इनपर 3G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ A-GPS जैसे साधन दिए गए हैं।

Model

Samsung Galaxy Note 5

Sim

Single SIM

Display

5.7 inches, 1440 x 2560 pixels, Corning Gorilla Glass 4

Memory

32/64 GB Internal, 4 GB RAM

Connectivity

3G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS with A-GPS and more

Camera

16 MP rear camera, 2988 x 5312 pixels, autofocus, LED flash and 5 MP front Camera

OS

Android OS, v5.1.1 (Lollipop)

CPU

Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 & Quad-core 2.1 GHz Cortex-A57

GPU

Mali-T760MP8

Battery

Non-removable Li-Po 3000 mAh battery

Price

-

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma