पावरफुल फीचर्स संग हर क्वालिटी में बेहतरीन सैमसंग गैलेक्सी S6 edge+
फोन की डिजाइन - 8.5/10
सैमसंग ने गैलेक्सी S6 एज प्लस की डिजाइन में गैलेक्सी S6 एज के कई एलिमेंट्स दिए हैं। फोन चार रंगों में मार्केट में आया है। ब्लैक सफायर, गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटन और व्हाइट पर्ल। इस रिव्यू के लिए गोल्ड प्लैटिनम मॉडल को टेस्टिंग के लिए लिया गया है। फोन पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 4 बैक पैनल दिया गया है, जो कि इसकी बड़ी खासियत है। इसके कर्व डिस्प्ले को ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पूरी सुरक्षा प्रदान करता है। फोन को पकड़ने में इसकी बॉडी जरा स्लिप्री है।
स्लिप्री बॉडी से जरा संभलकर
इसके दाहिने तरफ आपको पावर और स्टैंडबाई बटन मिलेगा और बाईं ओर आवाज को कम और तेज करने के लिए रॉकर बटन मिलेगा। ये बटन भी घुमाने और छूने के लिए बेहद स्मूथ हैं। इसके टॉप पर सिंगल नैनो सिम कार्ड ट्रे है और बेस में 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन पर 16 MP का रियर कैमरा दिया गया है, इसके साथ ही इसपर डुअल टोन एलईडी फ्लैश युनिट और रेट सैंसर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन पर मैसेज और कॉल अलर्ट के लिए वाइब्रेश्ान मोड जबरदस्त है। फोन के बैक की बात करें तो यूजर को इसकी कर्व डिजाइन का धन्यवाद करना होगा, लेकिन फोन को उठाते समय काफी सावधानी बरतनी होगी। ऐसा इसकी स्लिप्री बॉडी के लिए।
बैट्री लाइफ (8/10)
5.7 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन पर आपको 3,000 mAh की रिमूवेबल बैट्री दी गई है। ये बैट्री सिर्फ एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपके फोन को पूरा दिन चलाएगी। इसपर आप वेब, कॉलिंग, मैसेजिंग, वीडियो और गेमिंग भी कर सकते हैं। वहीं एक ओर ये भी दावा किया गया है कि ये बैट्री 8 घंटे 25 मिनट तक चलेगी, जो भी अच्छी है। ऐसे में फोन को एकबार 100 प्रतिशत चार्ज होने दीजिए और लंबे समय तक फोन पर सुविधाओं का आनंद लीजिए।
निष्कर्ष और कीमत
कुल मिलाकर सैमसंग का ये मॉडल एक अच्छा फोन जान पड़ता है। ऐसे लोग जो फोन पर बड़ी स्क्रीन के शौकीन हैं, वह इसे निश्चिंत होकर खरीद सकते हैं। इसका हार्डवेयर इनोवेशन इसकी यूएसपी है, जो एकदम अलग खड़ी दिखाई देती है। फोन का डिस्प्ले भी बेहतर है और कैमरा भी बेहतरीन है। 57,900 रुपये कीमत पर 32GB वैरिएंट वाला गैलेक्सी S6 एज प्लस अपनी प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देगा। वहीं गैलेक्सी S6 एज स्मार्टफोन 48,000 रुपये कीमत पर 64 GB स्टोरेज, 3GB रैम और 2600 mAh बैट्री के साथ आपको बेहतर सुविधाएं देगा। दोनों फोन का डिजाइन भी बेहतरीन है।
Courtesy By First Post