Samsung Galaxy Note 10.1 review
गैलेक्सी नोट 10.1 में पिछले साल लॉन्च हुई डिवाइसेस से काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट किए गए हैं. इसमें मिल रही है एक्सट्रीमली हाई रिजॉल्यूशन डब्लूक्यूएक्सजीए रिजॉल्यूशन वाली 10.1इंच बड़ी स्क्रीन. इसमें मिलेगा आपको क्लीयर व्यूइंग क्वालिटी.इस डिवाइस पर एचडी कंटेंट देखने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. इस एक्सपीरियंस को खास बनाते हैं इसके अल्ट्रा रियल कलर्स जो देता हैं इसको ब्राइट और शार्प डिस्प्ले. इसके अलावा ये डिवाइस काम करती है एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर जिसकी वजह से यूजर एंड्रोइड एप्लिकेशंस को इंजॉय कर सकता है और गूगल सर्विसेस का भी मैक्सिमस फायदा उठा सकता है. गैलेक्सी नोट 10.1(2013 एडिशन) में मिल रहा है एक्जिनॉस ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम. इसके अलावा इसमें मिल रहा है ह्यूज इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से बढ़ा भी सकते हैं. इसके अलावा इसमें मिल रहा है 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा.
इस डिवाइस में एनएफसी और वाई-फाई के कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल रहे हैं.