Sambhal Violence: यूपी के संभल में एक मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब दो दर्जन अन्य घायल हो गए। वहीं हिंसा के बाद करीब 20 लोग हिरासत में लिए गए और यहां इंटरनेट बंद कर दिया गया।


संभल (एएनआई/आईएएनएस)। Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोर्ट के आदेश पर एक मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा के बाद से यहां पर माहौल काफी तनावपूर्ण है। कथित पथराव और झड़प में तीन लोगों नईम, बिलाल और नीमन नाम के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अधिकारियों (सीओ संभल, एसपी संभल के पीआरओ, एक एसडीएम) सहित करीब 20 से 22 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि अन्य घायलों को छर्रे लगे हैं। इस मामले में अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत आरोप लगाए जाएंगे। एहतियात के तौर पर पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं एक दिन के लिए बंद कर दी गई हैं।