शादी का जोड़ा बेच कर तलाक के पैसे जुटा रही यह महिला, eBay पर सेल
पति ने धोखा दियाब्रिटेन के चेस्टरफील्ड की रहने वाली सामंथा व्राग ने हाल ही अपने शादी के जोड़े को बेचने का ऐलान किया है। उन्होंने इसे ऑनलाइन मार्केट ईबे पर बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उनकी इस 2,000 पाउंड की ड्रेस के लिए अब तक 12 से अधिक लोग आगे आ चुके हैं। 500 ब्रिटिश पाउंड से बोली से इसकी शुरुआत हो गई है। व्राग का कहना है कि वह पति से तलाक ले रही है। उन्होंने 2014 में अपनी के समय यही ड्रेस पहनी थी, लेकिन अब यह ड्रेस उन्हें बोझ दिख रही है। उनके पति ने उन्हें धोखा दिया है। वह इस समय किसी और महिला के साथ रह रहे हैं। जिससे अब वह उससे तलाक ले रही हैं और इस प्रक्रिया में खर्च होने वाले पैसे वह इसी जोड़े को बेचकर निकालेंगी।
सामंथा ने ड्रेस बेचने के साथ ही एक पोस्ट भी लिखा है। उनका कहना है कि उनकी शादी का जोड़ा थोड़ा गंदा हो चुका है। अब इसे ड्राईक्लीन की जरूरत है जिससे कि इसकी बदबू दूर हो जाए। ऐसे में जो भी लोग खराब स्मृतियों और टूटी उम्मीदों तथा सपनों से भरी ड्रेस को खरीदना चाहते हैं वे आगे आ सकते हैं। अगर लोगों को उनकी ड्रेस या उनके पति से रिलेटेड कोई सवाल है तो सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह ड्रेस उन खरीददारों की जिंदगी में खुशियां लेकर आएगी। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर खुशियां नहीं भी आती हैं तो वे इसे यहां पर दोबारा बेच सकते हैं।
Weird News inextlive from Odd News Desk