सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर की गई विवादित टिप्‍पणी पर पार्टी ने किनारा कर लिया है। सपा का कहना है यह पार्टी की लाइन नहीं है।

लखनऊ (एएनआई)। समाजवादी पार्टी ने पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया है, जिन्होंने कहा था कि रामचरितमानस के कुछ छंद सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं और नफरत फैलाते हैं। सपा के दिग्गज नेता रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा है कि मौर्य की टिप्पणी "अज्ञानता" से की गई थी और यह पार्टी की लाइन नहीं है और समाजवादी पार्टी सभी धार्मिक ग्रंथों और धर्मों का सम्मान करती है। मेहरोत्रा ​​ने कहा, "यह व्यक्तिगत विचार है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। मौर्य का यह बयान सिर्फ अज्ञानता से दिया गया है। उन्हें इस बात का कोई ज्ञान नहीं है कि रामचरितमानस के श्लोक का एक अलग अर्थ है।"

रामचरितमानस को लेकर दिया था ये बयान
पार्टी के कई विधायकों ने भी मौर्य के बयान से खुद को दूर करने का फैसला किया है और इस मामले को पार्टी प्रमुख के सामने फोन पर उठाया है। उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख ओबीसी नेता माने जाने वाले मौर्य ने रविवार को 16वीं शताब्दी के कवि-संत तुलसीदास द्वारा रचित कृति पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि रामायण पर आधारित महाकाव्य कविता में दलितों और महिलाओं का "अपमान" किया गया है। एएनआई से बात करते हुए, सपा नेता ने कहा, "मुझे रामचरितमानस के साथ कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसके कुछ हिस्सों में विशेष जातियों और संप्रदायों पर अपमानजनक टिप्पणियां और कटाक्ष हैं। उन्हें हटा दिया जाना चाहिए।"

अखिलेश के सामने उठाया जाएगा मुद्दा
मेहरोत्रा ​​ने आगे कहा कि मौर्य की टिप्पणी को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उठाया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौर्य के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है और उत्तर प्रदेश भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग विक्षिप्त हैं। अखिलेश यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि यह उनकी पार्टी का विचार है या स्वामी प्रसाद का निजी विचार है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari