जानें क्या है अब कल सलमान खान की बेल का PLAN B ...
फैसले की कॉपी का ही इंतजार
हिट एंड रन के केस में कल 13 साल बाद मामले का फैसला आने पर अभिनेता सलमान खान दोषी पाए गए हैं. ऐसे में कल उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि इस दौरान कल ही उन्होंने बांबे हाईकोर्ट में अपील कर दी. इस दौरान आदेश की कॉपी नहीं मिल पाने पर हाईकोर्ट ने फिलहाल दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी. ऐसे में अब साफ है कि कल हाईकोर्ट को अब सिर्फ सेशंस कोर्ट के फैसले की कॉपी का ही इंतजार है. कल शुक्रवार को हाईकोर्ट में सलमान खान की अपील पर सुनवाई की जाएगी. इस दौरान अगर सलमान की अपील मंजूर होती है तो उन्हें काफी हदतक राहत मिलेगी. वहीं अगर बॉम्बे हाईकोर्ट इनकी अपील को खारिज करती है तो सलमान को वही से जेल जाना होगा. हालांकि इसके लिए भी सलमान के वकीलों ने अपनी पूरा प्लान तैयार कर लिया है. वे कल भी सलमान को जेल जाने से बचाने के लिए पूरी कोशिश में लगे हैं. हाईकोर्ट के फैसले का उन्हें इंतजार
सूत्रों की मानें तो कल हाईकोर्ट में भी सुनवाई के लिए सलमान के वकीलों की पूरी टीम ने तैयारी कर ली है. उनके वकील मुंबई से लेकर दिल्ली हर जगह पूरी तरह से सक्रिय हैं, क्योंकि कल सलमान को यहां से बेल नहीं मिली तो दिल्ली में तैयार वकीलों की टीम सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन कर देंगे. इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. बस मुंबई हाईकोर्ट के फैसले का उन्हें इंतजार है. सलमान खान के इस मामले में उनके वकीलों की सक्रियता देखने लायक है. शायद उसी का परिणाम है कि सेशन कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद ही उनके वकील हरीश साल्वे ने तुरंत ही हाईकोर्ट में बेल के लिए एप्लीकेशन दे दी थी. जिससे सलमान को दिन की अंतरिम जमानत मिल गई और वे तुरंत जेल जाने से बच गए.
Hindi News from Bollywood News Desk