बॉक्स ऑफ़िस पर हमेशा सोना उगलने वाले सलमान ख़ान इस बार चूक गए। उनकी फ़िल्म ट्यूबलाइट की कमाई का आंकड़ा भले ही किसी तरह से घिसट-घिसटकर 100 करोड़ के पार हो गया लेकिन फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को ख़ून के आंसू रुला गई।

ट्यूबलाइट में मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ सलमान फ़िल्म के निर्माता भी हैं।

फ़िल्म व्यापार के जानकारों के मुताबिक़, जहां सलमान ख़ान के लिए ट्यूबलाइट ना चलने के बावजूद भी फ़ायदे का सौदा रही, वहीं फ़िल्म के वितरकों को क़रीब 75 करोड़ का घाटा हुआ क्योंकि उन्होंने फ़िल्म को बेहद ऊंचे दाम में ख़रीदा था।

 

सलमान की पिछली फ़िल्म
फ़िल्म को खरीदने वाली कंपनी एनएच स्टूडियो की मार्केटिंग टीम से जुड़ी श्रद्धा हीरावत कहती हैं, "फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही सलमान 200 से 250 करोड़ रुपए के फ़ायदे में थे। हमें यानी वितरकों को कितना नुकसान हुआ, ये कुछ दिनों बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन अनुमान है कि वितरकों को 50 फ़ीसदी से ज़्यादा का घाटा रहा। हमने ये फ़िल्म लगभग 131 करोड़ मे खरीदी थी।"

ईद पर रिलीज़ हुई कबीर खान निर्देशित 'ट्यूबलाइट' 10 दिन के बाद भी महज़ 111 करोड़ रुपए तक ही कमा पाई है जो सलमान की पिछली फ़िल्मों के मुकाबले बहुत ही कम है।

सलमान की पिछली फ़िल्म 'सुल्तान' ने पहले ही सप्ताह 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा लिए थे।

ऐसे में अब ट्यूबलाइट के वितरकों की तमन्ना है कि सलमान ख़ान उनके नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करें।

बेबो का फैशन : जब एक सेफ्टी पिन की वजह से वायरल हो गई थी करीना की तस्वीर


सलमान ख़ान की 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' ने तीन सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाए थे।

ऐसे में वितरक उनकी फ़िल्म ट्यूबलाइट को बेहद ऊंची क़ीमत पर ख़रीदने के लिए तैयार हो गए लेकिन इस बार पासा उल्टा पड़ गया।

बॉलीवुड की 5 महंगी आइटम गर्ल्स, एक डांस के लिए वसूलती हैं करोड़ों रुपये

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra