सलमान बोले 'दबंग 3' होगी पिछली दोनों फिल्मों से दमदार , की है 10 गुना ज्यादा मेहनत
मुंबई (मिड-डे)। दबंग (2010) और इसके सीक्वल के बीच सिर्फ दो साल का गैप था। सलमान खान खुद भी मानते हैं कि दबंग 3 का इंतजार काफी लंबा हो गया था। अपनी इस कॉप फ्रेंचाइजी के तीसरे एडिशन का ट्रेलर रिलीज करने के साथ उन्होंने सात साल के बाद बड़े पर्दे पर 'चुलबुल पांडे' के अवतार में नजर आने की अनाउंसमेंट कर दी है। इस सुपरस्टार का कहना है कि अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनी इस मूवी में देर इस वजह से होती रही क्योंकि उनके पास इसे देने के लिए डेट्स ही नहीं थीं।सब कुछ होगा पहले से ज्यादा
सलमान का कहना था, 'हमने काफी पहले इस मूवी की स्टोरी लॉक कर ली थी लेकिन मैं अपने बाकी कमिटमेंट्स की वजह से इसे वक्त नहीं दे पा रहा था। मैं अपनी हर मूवी के साथ कोशिश करता हूं कि ऑडियंस को अपनी पिछली मूवीज से थोड़ी ज्यादा कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा ऑफर करूं। मैंने इस मूवी पर 10 गुना ज्यादा मेहनत से काम किया है और मुझे उम्मीद है कि मैं ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा।'मसाले की नहीं होगी कमी
मूवी में सलमान और सोनाक्षी सिन्हा जहां अपने पुराने किरदारों में दिखेंगे वहीं इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट मूवी से डेब्यू कर रहीं साई मांजरेकर भी नजर आएंगी। सलमान ने बताया कि मूवी को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी उन्होंंने प्रभुदेवा को इसलिए दी क्योंकि उन्हें पता था कि इससे लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। उनके मुताबिक, 'आमतौर पर सीक्वल्स पहली मूवी जितना बेहतर नहीं करती हैं लेकिन हमने इस मूवी पर बहुत मेहनत की है। दबंग 3 पिछली मूवीज में सबसे बड़ी होगी। इसमें मसाले से ज्यादा भी बहुत कुछ मिलेगा।'शाहिद बोले 'पद्मावत' के लिए ऐश्वर्या, सलमान और अजय होते बेस्ट कास्ट'राधे' नहीं है 'वांटेड' का सीक्वलकुछ दिन पहले सलमान ने अपनी मूवी राधे का भी टीजर जारी किया था। इस मूवी का नाम 2009 में आई उनकी मूवी वांटेड के कैरेक्टर से लिया गया है, जिसके चलते इसे उसका सीक्वल बताया जा रहा था। इसके बारे में बोलते हुए सलमान ने कहा, 'यह एकदम अलग मूवी है और इसका वांटेड से कोई लेना-देना नहीं है।'sonil.dedhia@mid-day.comचुलबुल पांडेय की रज्जो दिखीं 'दबंग' अवतार में, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर