एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर सलमान खान ने दिया सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश
नई दिल्ली (एएनआई)। COVID-19 महामारी के टैस्टिंग टाइम में सुपरस्टार सलमान खान ने सांप्रदायिक सद्भाव के संदेश को फैलाने का प्रयास करते हुए बुधवार को एक तस्वीर साझा की जो भारत की विविधता में एकता का एक शानदार एग्जांप्ल पेश करती है।
View this post on InstagramSetting examples... #IndiaFightsCoronaA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 15, 2020 at 3:04am PDTकहीं प्रार्थना कहीं नमाजसलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक ही बिल्डिंग में रह रहे दो विभिन्न संप्रदायों के लोग एक ही समय में अपनी बालकनियों में बैठे प्रार्थना करते और नमाज अदा करते दिखाई दे रहे हैं। पिक्चर में जुड़े हुए हाथों के साथ अपनी बालकनी में बैठा एक शख्स नजर आ रहा है और एक दूसरा इंसान सर पर गोल टोपी पहने हुए और हाथों को इबादत के अंदाज में उठाये है। साफ पता चल रहा है कि एक प्रार्थना कर रहा है और दूसरा नमाज पढ़ रहा है।
साधारण मगर असरदार कैप्शनइस तस्वीर का कैप्शन भी सलमान की ही तरह सुपरहिट यानि दमदार है। 'बजरंगी भाईजान' एक्टर ने इस के लिए बिलकुल सिंपल कैप्शन चुना है। उन्होने लिखा, सैटिंग एग्जांप्ल यानि इसे कहते हैं उदाहरण स्थापित करना। इस तस्वीर को उन्होंने हैश टैग IndiaFightChona के साथ पोस्ट किया है। आज जब देश में कम्युनल तौर पर कई तरह की कंट्रोवर्सी फैलाने की कोशिश हो रही हैं, तब सलमान कोई विवाद फैलाये बिना साधारण तरीके से बहुत बड़ा मैसेज फैंस को दिया है।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 12, 2020 at 2:10am PDTकर रहे हैं हर तरह से मददइस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही लोग सलमान के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और उनके जेस्चर को पसंद भी कर रहे हैं। वैसे भी सलमान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लोगों को अलर्ट रहने और घरों में सेफ रहने का मैसेज दे रहे हैं। इसके लिए वो कई वीडियो भी पोस्ट करते रहते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म मैंने प्यार किया के एक सीन का फनी मीम बना कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन का महत्व समझाया है। इसके साथ ही सलमान जो इस समय अपने पनवेल के फार्महाउस में घर के अंदर हैं, देश को COVID-19 से निपटने में मदद करने के लिए अलग-अलग तरीकों से दान भी कर रहे हैं। यानि वे हर संभव तरीके से इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं।