Salman Khan की 'राधे' में एक सीन शूट करने में खर्च हुए रु 7.5 करोड़
मुंबई (मिड-डे)। बात जब सलमान खान की मूवी की होती है तो यह तय माना जाता है कि वह अच्छा बॉक्स- ऑफिस रिटर्न देकर जाएगी। शायद यही वजह है कि अपनी अगली मूवी राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई, जिसे यह सुपरस्टार प्रोड्यूस भी कर रहा है, पर वह जमकर पैसा खर्च करने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते। 'मिड-डे' के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक, इस एक्शन मूवी का पूरा क्लाइमैक्स 'क्रोमा की' टेक्नोलॉजी से शूट किया गया है और इसे एक 'वीएफएक्स-हेवी' सीक्वेंस के तौर पर डिजाइन किया जाएगा, जिसके चलते मेकर्स को इसके ऊपर करीब 7.5 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।'बाहुबली' सीरीज के लेवल का होगा काम
एक ट्रेड सोर्स ने बताया कि इस सीक्वेंस में सलमान और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे और इसे पिछले महीने मुंबई के एक स्टूडियो में शूट किया गया है। सोर्स की मानें तो, 'क्रोमा में शूटिंग करना काफी महंगा साबित होता है और सिर्फ बड़े फिल्ममेकर्स ही इसका खर्च उठा सकते हैं। बाहुबली और इसके सीक्वल हाल की दो मूवीज थीं जिनमें इस टेक्नोलॉजी का यूज हुआ था। ब्लू या ग्रीन बैकग्राउंड के साथ शूटिंग करने से जेब पर ज्यादा खर्च नहीं पड़ता वहीं क्रोमा के लिए की जाने वाली लाइटिंग बहुत महंगी होती है। इसके बाद आता है 'वीएफएक्स' वाला हिस्सा, जहां बैकग्राउंड को डिजिटली हटाकर या अपनी पसंद के बैकग्राउंड से रिप्लेस कर दिया जाता है।''वीएफएक्स' से भरपूर होंगे वो 20 मिनटसुनने में आया है कि राधे के कुछ फाइनल सीन्स दुबई में सेट हैं। सोर्स के मुताबिक, 'एक तरफ जहां इसकी शूटिंग दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ जैसी जगहों पर हुई है वहीं इसका जबरदस्त एक्शन वाला हिस्सा स्टूडियो में शूट किया गया है। अब 'वीएफएक्स' टीम इसे जरूरी बैकब्राउंड देने पर काम कर रही है। इतना ही नहीं, डायरेक्टर प्रभुदेवा की तरफ से तैयार किया गया यह 20 मिनट का सीक्वेंस 'वीएफएक्स' से भरा होगा और इसमें दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से लड़ते दिखेंगे।''भाईजान' ने नहीं की बजट की परवाह
सोर्स ने आगे बताते हुए कहा, 'जब प्रभुदेवा और सलमान ने इस सीन को लेकर 'वीएफएक्स' टीम से बात की थी तो उन्होंने उनसे कहा था कि इसकी लागत 7 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, सलमान ने इसके बावजूद इसे अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी क्योंकि उन्हें यकीन था कि इस कॉप मूवी के क्लाइमैक्स में वह पोटेंशियल है कि लोग इसके बारे में बात करेंगे।' जब इस खबर को लेकर 'मिड-डे' ने मूवी के प्रोड्यूसर्स सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री, निखिल नमित और सलमान से बात करनी चाही तो वे कमेंट के लिए अवेलेबल नहीं थे।hitlist@mid-day.com