सलमान खान की 'रेस 3' के कार एक्शन सीन फॉर्मूला वन ट्रैक पर हुए हैं शूट, इन कारों का हुआ इस्तेमाल
इस तरह कार एक्शन सीन हुआ शूट मुंबई (आईएएनएस)। सलमान खान की फिल्म रेस 3 में जितने भी कार से पीछा करते हुए सीन फिल्माए गए हैं वो फॉर्मूला वन के रेसिंग ट्रैक पर शूट हुए हैं। फिल्म के कार चेजिंग सीन को इस तरह से शूट करने के लिए निर्देशक रेमो डिसूजा ने ही आइडिया दिया था। रेमो ने फिल्म में कार चेजिंग के सभी सीन को शूट करने के लिए 'फेरारी', 'लेम्बोर्गिनी' और 'मासेराती' कारों का इस्तेमाल किया है। फिल्म में कार का पीछा करने के अलावा ऐसे भी सीन फिल्माए गए हैं जिनमें कार में धमाका होते दिखाया जाएगा या फिर कार टूट कर टुकडो़ में बिखर जाती है।
सलमान खान और जैकलीन स्टारर फिल्म 'रेस 3' के ट्रेलर में फिल्म की कहानी के बारे में बहुत कम ही बताया गया है। फिल्म में कई एक्शन सीन हैं जिन्हे सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि बॉबी देओल और डेजी शाह भी करते दिखेंगे। एक सीन में तो सलमान खान हाथ में मिसाइल लॉन्चर पकड़ कर दुश्मन से भिड़ने को तैयार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही डेजी शाह का 'बिजनेस' डॉयलाग भी काफी फेमस हुआ है। फिल्म में कई बडी़ और खूबसूरत कारों का इस्तेमाल किया गया है। इन बड़ी कारों में 15 बेहतरीन सुपरकार्स शामिल हैं। फिल्म बनाते समय कार लवर्स का स्पेशल ध्यान रखा गया है। फिल्म में कारों वाले सभी सीन फॉर्मूला वन के ट्रैक पर ही शूट किए गए हैं।
सलमान खान ने बॉबी देओल को 'रेस 3' में काम दिलाने के लिए रखी थी ये शर्त 'रेस 3' रिलीज होने से पहले देखें सलमान खान की ये टॉप 10 एक्शन फिल्में, जरूर आएंगी पसंद