Hit and run case : चंद घंटों में हो जाएगा सलमान खान की किस्मत का फैसला, उल्टी गिनती होने को है पूरी
मंगलवार शाम को ही लौटे कश्मीर से
गौरतलब है कि सलमान खान से जुड़ा ये हिट एंड रन मामला आज से तेरह साल पुराना है. इस मामले में आरोपी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. बताया जा रहा है कि आदेश के अनुसार फैसले के वक्त सलमान खान भी खुद अदालत में मौजूद रहेंगे. कोर्ट के इस आदेश का पालन करने के लिए वह मंगलवार की शाम ही शूटिंग को छोड़कर कश्मीर से मुंबई के लिए लौट आए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर आज सलमान दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें दस साल की सजा हो सकती है.
देर रात परिवार संग किया डिनर
बुधवार से पहले मंगलवार की रात बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित अपने घर पर उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों संग डिनर किया. खबर है कि अदालत का फैसला आने से पहले सलमान की मां सलमा बहुत ज्यादा परेशान हैं. इस बारे में सलमान खान के पिता सलीम खान कहते हैं कि वह चिंतित नहीं हैं, ऐसा कहना तो झूठ होगा, लेकिन हां, उन्हें ऐसे समय में सबके सामने हिम्मत रखनी होगी. ऐसे में अगर उन्होंने हार मान ली तो पूरे परिवार पर इसका बुरा असर पड़ेगा.
सवा ग्यारह बजे आ जाएगा फैसला
गैर इरादतन हत्या जैसे आरोपों से घिरे सल्लू मियां पर कोर्ट का फैसला बुधवार सुबह 11.15 बजे आ जाएगा. खबर है कि मुंबई के सेशन जज डी डब्ल्यू देशपांडे मामले पर फैसला सुनाएंगे. इस दौरान अदालत में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. कोर्ट परिसर के अंदर सिर्फ वकील, कोर्ट स्टाफ और मीडिया के प्रतिनिधि ही मौजूद रहेंगे. सलमान खान से जुड़े इस मामले पर सिर्फ सल्लू मियां और उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की भी निगाहें हैं. बताया जा रहा है कि सलमान पर इस वक्त इंडस्ट्री के करीब 200 करोड़ रुपए दांव पर लगे हुए हैं.
शाहरुख देर रात को पहुंचे सलमान के घर
कोर्ट का फैसला आने के एक दिन पहले मंगलवार देर रात शाहरुख खान खुद सलमान को सपोर्ट करने के इरादे से उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो शाहरुख काफी देर तक उनके पास रुके. इस दौरान उन्होंने उनके परिवार के साथ बैठकर केस की पूरी जानकारी ली. इसी वक्त यहां पर सलमान के वकील श्रीकांत शिवड़े भी थे.
28 सितंबर 2002 का है मामला
सलमान से जुड़ा यह हिट एंड रन केस 28 सितंबर 2002 का है. बांद्रा में एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों पर सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर कार चढ़ गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. साथ ही चार अन्य घायल हो गए थे. उस समय से लेकर अब तक इस केस को लेकर अदालत में तारीख पर तारीख दी जा रही थी, लेकिन आज इस मामले में कोर्ट अपना आखिरी फैसला सुनाएगी.