'दोषी हैं सलमान' सलमान खान का हिट एण्ड रन केस: कैसे कब क्या हुआ?
सलमान को कितनी सजा होगी 10 साल या 2 साल पर वे दोषी मान लिए गए हैं और उन पर आरोप साबित हुए हैं. अब इस बात पर बहस जारी है कि उन्हें कितने साल की सजा दी जाएगी. ये सब होगा 27-28 सितंबर, 2002 की रात को बांद्रा की अमेरिकन लॉन्ड्री के सामने सलमान खान की लैंडक्रूज़र गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ने और बेकरी में काम करने वाले फुटपाथ पर सो रहे चार-पांच मज़दूरों पर तीन सीढ़ियों चढ़ कर गाड़ी चढ़ने के चलते जिससे एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए. आइए हम आपको इस पूरे हादसे का सिलसिला और इस मामले में अब तक आए मोड़ों से रूबरू कराते हैं.
पार्टी करने पहुंचे सलमान
27 सितंबर की देर शाम सलमान खान अपने छोटे भाई सोहेल खान और चार दोस्तों के साथ मुबई के रेन बार में पार्टी करने पहुंचे उन्होंने अल्कोहल ड्रिंक्स की कॉकटेल और खाने का ऑर्डर दिया इसके बाद वहां से वो शहर के फेमस फाइव स्टार होटल में पहुंचे और वहां भी उन्होंने एक व्हाइट रम और 10 पैग कॉकटेल का ऑर्डर दिया. पुलिस के पास होटल का नहीं लेकिन रेन बार का बिल भी है. इस के बाद 27 की देर रात या 28 की अलसुबह वे होटल से वापस जाने के लिए निकले.
इस मौके पर कुछ लोगों ने गाड़ी का दरवाजा खुले रखे हुए ड्राइविंग सीट पर बैठे देखा लेकिन उसके बाद ऐसा कोई गवाह नहीं मिला जिसने उन्हें गाड़ी चलाते देखा हो. पुलिस के पास एक गवाह की गवाही है जो था सलमान का सरकारी सिक्योरिटी गार्ड रवींद्र पाटिल जिसने हादसे के बाद बताया कि सलमान शराब पीए हुए थे और गाड़ी चला रहे थे. रवींद्र ने ये भी कहा कि उसने सलमान को गाड़ी ना चलाने के लिए समझाया. बहरहाल अब रवींद्र पाटिल की मृत्यु हो चुकी है.
सलमान अपनी लैंडक्रूजर बेहद तेज रफ्तार से चलाते हुए बताए गए और कार का टायर बर्स्ट होने के कारण उन्होंने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी मु्बई बेकरी के सामने फुटपाथ पर चढ़ गई और फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गवाह रवींद्र पाटिल ने ये भी कहा कि सलमान को उन्होंने अलर्ट किया था कि सामने मोड़ है और वे संभल कर चलें. रवींद्र ने ही पुलिस को खबर की और पुलिस मौके पर सुबह के तीन बजे पहुंची. इस मामले में सलमान खान पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी लगाया गया, और सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया बाद में पुलिस स्टेशन से ही उनकी ज़मानत हो गई.
इसके बाद केस शुरू हुआ मामले में चार घायल चश्मदीद गवाह, चार और मौके पर पहुंचे लोगों की गवाही हुई. कुल 27 गवाह पेश हुए. वैसे इस मामले में 100 गवाहों की सूची बनी थी लेकिन केवल 27 ही पेश हुए.
सलमान पर क्या लगे आरोप
धारा 304 (ए) - लापरवाही के चलते किसी की मौत
धारा 279 - लापरवाही से गाड़ी चलाना
धारा 337 - अपनी किसी हरकत से दूसरे को चोट पहुंचाना या जान जोखिम में डालना
धारा 338 - अपनी किसी हरकत से दूसरे को गंभीर चोट पहुंचाना या जान जोखिम में डालना
क्या है सजा
धारा 304 (ए) - अधिकतम दो साल कैद या जुर्माना या दोनों
धारा 279 - छह महीने की कैद या जुर्माना या दोनों
धारा 337 - छह महीने की कैद या जुर्माना या दोनों
धारा 338 - दो साल की कैद या जुर्माना या दोनों
बाद में इस केस में एक और ट्विस्ट आया और इस मामले एक सिपाही के पूरक बयान और खून की जांच रिपोर्ट के बाद सलमान खान पर नई धारा 304 (2) लगा दी गई, जिसका मतलब होता है गैर इरादतन हत्या. यही सबसे खतरनाक हैं क्योंकि इसमें अधिकतम 10 साल की सज़ा का प्रावधान है. इसके बाद सलमान खान को दोबारा गिरफ्तार करके जेल करके भेजा गया.
सलमान के विरुद्ध तथ्य
सलमान के विरुद्ध मामला पेश करने वाले वकीलों ने उनके खिलाफ कहा कि सलमान जानते थे कि शराब पीकर गाड़ी चलाना खतरनाक है फिर भी उन्होंने गाड़ी क्यों चलायी. सुरक्षा में लगे सिपाही के गाड़ी तेज़ चलाने पर चेतावनी देने पर भी उसकी बात क्यों नहीं मानी. वह जानते थे कि फुटपाथ पर लोग सोते हैं, रास्ते से वाकिफ थे फिर भी सावधानी नहीं बरती. वह मदद करने की जगह मौके से भाग क्यों खड़े हुए. चश्मदीदों ने सलमान खान को ड्राइवर सीट से उतरते देखा था.
सलमान की सफाई
वहीं सलमान ने अपनी गवाही और उनके वकीलों ने कहा कि उस रात उनके गिलायस में शराब नहीं पानी था. सलमान ने ये भी कहा कि उनके ब्लड सैंपल के साथ लापरवाही बरतने के चलते गड़बड़ हुई है. गाड़ी सलमान नहीं ड्राइवर चला रहा था. वे मौके से भागे नहीं बल्कि लोगों की मदद की. सलमान की तरफ से गाड़ी चलाने का दावा करने वाले ड्राइवर अशोक सिंह को भी पेश किया गया. सलमान ने कहा कि वे गाड़ी की ड्राइविंग सीट वाली साइड से बाहर इसलिए निकले क्योंकि उनकी साइड का दरवाज़ा जाम हो गया था.
मामले को सबसे बड़ा मोड उनके ड्राइवर अशोक सिंह ने दिया जिसका दावा है कि उस रात वह गाड़ी चला रहा था सलमान नहीं उसने कहा कि गाड़ी का टायर फटने की वजह से स्टियरिंग जाम हो गया और गाड़ी घूम नहीं पाई, इसलिए हादसा हुआ. ड्राइवर ने ये भी कहा कि पुलिस को खबर उसने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके के दी. वो पुलिस स्टेशन भी गया, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई.
फिल्हाल इस मामले में आज 11 बजे फैसला आ जाएगा और आज ये तय होगा कि सलमान दोषी हैं या नहीं और अगर दोषी हैं तो उनके अपराध का स्तर क्या है. बाकी फैसला इसके बाद होगा. इस बीच सलमान खान मुंबई सेशंस कोर्ट पहुंच चुके हैं.