सलमान बिना किसी नखरे के साइकिल चलाते-चलाते सेल्फी देते हैं। थोड़ा आगे जाने पर ट्रैफिक जाम में रुकते हैं तो एक और फैन आकर सेल्फी लेता है। सलमान उसे भी फोटो लेने देते हैं। राजस्थान में बारिश के चलते उन्हें शूटिंग पर पहुंचने में 6 घंटे लगे थे। मुंबई में वह रिस्क नहीं लेना चाहते थे...

कानपुर। (फीचर डेस्क)। मुंबई में बारिश के चलते जहां पूरी मुंबई भयानक ट्रैफिक जाम से परेशान है तो वहीं सलमान खान ने अपनी शूटिंग पर जाने के लिए लग्जरी गाड़ी छोड़ कर साइकिल से जाने का तरीका अपना लिया। सलमान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग अब मुंबई में शुरू हो गई है। ऐसे में जब झमाझम बारिश के बीच कार से लोकेशन पर पहुंचना संभव नहीं हुआ तो सलमान ने अपनी साइकिल उठाई और शूटिंग पर निकल पड़े।

 

View this post on InstagramMumbai city in d rains . . Off to the location to shoot for #dabangg3

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Sep 6, 2019 at 8:17am PDT


खुद शेयर किया वीडियो
सलमान ने यह वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह मुंबई की सड़कों पर ब्लैक टीशर्ट और शाॅर्ट्स में साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान ने अपने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है, बारिश में मुंबई शहर... दबंग 3 की लोकेशन पर शूटिंग के लिए जाते हुए....
फैंस ने किए इंट्रेस्टिंग कमेंट्स
सलमान का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और पोस्ट करने के घंटे भर के भीतर इसे 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल गए। वहीं, कुछ फैंस ने वीडियो पर कमेंट करके सलमान के मजे भी लिए। एक यूजर ने लिखा, चालान से बच गए भाई। तो दूसरे ने लिखा, भाई साइकिल पर ही रहना। चालान का आतंक है आजकल। एक और यूजर ने लिखा कि चालान के डर से भाई साइकिल पर आ गए।

सलमान ने आइफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई अवॉर्ड नाइट की डेट और सिटी

रिस्क नहीं लेना चाहते थे
बता दें कि एक दिन पहले ही आइफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने बताया था कि कैसे राजस्थान में बारिश के चलते उन्हें शूटिंग की लोकेशन पर पहुंचने में 6 घंटे लगे। लगता है सलमान मुंबई में ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसलिए उन्होंने साइकिल से शूटिंग पर जाने का डिसीजन लिया। सलमान खान साइकिल यात्रा के दौरान सड़क पर फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचाते दिखे।
features@inext.co.in
'सल्लू' से 'भाईजान' बनने में लगे 30 साल

 

Posted By: Vandana Sharma